लोकेश शर्मा का Gehlot पर बड़ा हमला! निर्वतमान सीएम को लेकर किया एक और ट्वीट

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Lokesh sharma profile: राजस्थान (rajasthan news) चुनाव में कांग्रेस की हार के साथ ही अब पार्टी में घमासान मच चुका है. अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा (lokesh sharma) लगातार निर्वतमान सीएम पर हमलावर है. गहलोत को इस हार का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कई कारण है जो कांग्रेस की हार का कारण बने. अब उन्होंने गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का जिक्र करते हुए बड़ा हमला बोला है.

लोकेश शर्मा ने लाल डायरी का एक पन्ना सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो बात में चुनाव के बाद बोल रहा हूं, वो लाल डायरी में मुख्यमंत्री के पुत्र के नाम से पहले ही लिखा है. जिसमे वैभव गहलोत के हवाले से लिखा गया है कि पापा सरकार नही बना पाएंगे, उन्हें राजनीतिक व्यक्तियों से घृणा हो जाती है.

क्या है लाल डायरी में वैभव गहलोत वाला किस्सा?

दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा जिस लाल डायरी को लेकर कांग्रेस को घेरते रहे हैं. कथित तौर पर उसे धर्मेंद्र राठौड़ ने लिखा है. जिसमें वैभव गहलोत के हवाले से लिखा गया है कि “पापा इसलिए वापिस सरकार नहीं बना पाते हैं…हर बार… इस बार भी मैं लिखके दे सकता हूं सरकार बुरी तरह हारेगी. इसका कारण वे स्वयं हैं. अधिकारियों से ऐसे घिर जाते हैं उन्हें राजनीतिक व्यक्ति बहुत बुरा लगने लग जाता है.”

यहां देखें पूरा ट्वीट

गहलोत के करीबी थे शर्मा, सरकार आई तो बने ओएसडी

बता दें कि लोकेश शर्मा सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा वो सीएम गहलोत की सोशल मीडिया प्रोफाइल और सोशल मीडिया अभियानों के मैनेजमैंट को देखते रहे हैं. जिसके चलते उन्हें गहलोत का ओएसडी कम्यूनिकेशन नियुक्त किया गया था. साल 2012 से ही वो गहलोत के सोशल मीडिया को संभाल रहे हैं. वो आईटी से जुड़े लोगों की टीम को लीड करते हैं. ओएसडी रहते हुए भी कांग्रेस के संगठन के लिए काम किया.

Rajasthan next CM live: बालकनाथ को छोड़ दीया कुमारी समेत 3 सांसदों ने दिया इस्तीफा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT