बीजेपी सांसद जौनपुरिया बोले- क्या चाहते हैं कि मैं भी हनुमान बेनीवाल की तरह बन जाऊं?
BJP MP Sukhbir Singh Jaunpuria expressed displeasure with the administration: टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद (bjp mp) सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें चर्चा हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) को लेकर हुई. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के दौरान बीजेपी सांसद ने प्रशासन से नाराजगी भी जताई. जौनापुरिया ने यहां तक कह दिया कि […]
ADVERTISEMENT
BJP MP Sukhbir Singh Jaunpuria expressed displeasure with the administration: टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद (bjp mp) सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें चर्चा हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) को लेकर हुई. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के दौरान बीजेपी सांसद ने प्रशासन से नाराजगी भी जताई. जौनापुरिया ने यहां तक कह दिया कि क्या आप चाहते हैं कि मैं भी आपसे हनुमान बेनीवाल की भाषा में ही बात करूं? जिससे कि आप सीधे तरीके से अपना काम करें.
अधिकारियों की बैठक में सांसद यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि जब आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल एक ट्रैक्टर चालक की मौत पर धरना देने के लिए टोंक आ जाते हैं तो कलेक्टर-एसपी वहां रात भर खड़े रहते हैं. जनता की आवाज उठाने पर हमारे खिलाफ मामला दर्ज कर डराने की कोशिश की जाती है.
सांसद जौनापुरिया ने प्रशासनिक कार्यशैली पर भी भड़कते हुए कहा कि टोंक शहर में सीवरेज व पानी की नई लाईनें बिछाने की 400 करोड़ रूपए की योजना में जिस तरह ठेका कंपनी के कार्य की पूर्णता और गुणवत्ता जाने की 90 फीसदी प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया है. वह दर्शाता है कि यहां किस तरह चांदी काटी जा रही है.
‘2 महीने बाद आएगी हमारी सरकार’
चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 2 महीने बाद हमारी सरकार आने वाली है. हम सब देख लेगें कि किस तरह भ्रष्टाचार किया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जौनापुरिया ने कहा कि अगर राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होती तो इस तरह के हालात कतई नहीं होते. सांसद ने कहा कि अधिकारी पूरे 4 साल से हमारी बातों को इस कान से सुन दूसरे कान से निकालते रहे हैं. जबकि शहर की जनता को ना पानी मिल पा रहा है, ना ही सीवरेज लाइनों का लाभ.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल, बलराम जाखड़ से लेकर राजस्थान पुलिस… दिव्या मदेरणा ने सबको लिया निशाने पर
ADVERTISEMENT