हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे को कहा भ्रष्टाचार की देवी, मोदी को लेकर भी कसा तंज

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Hanuman Beniwal PC: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर तंज कसा. जयपुर गुरुवार को जयपुर में बेनीवाल ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि मोदी एक तरफ भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बड़ी बाते कर रहे हैं. जबकि भ्रष्टाचार की देवी वसुंधरा राजे को पीएम ने अपने पास बैठा रखा था.

नागौर सांसद ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि साल 2014 में जब मोदी सरकार आई. तब अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की जो कीमत थी, वो आज कम हो जाने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी. साथ ही ऐलान किया कि जनहित के मुद्दो को लेकर राजस्थान में आरएलपी जून में 8 प्रदर्शन और रैलियां करेगी.

उन्होंने बढ़ती महंगाई और केंद्र के महकमों में खाली पड़े पदों को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि मोदी काला धन लाने में नाकाम रहे और राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका से गायब रही. कांग्रेस के खिलाफ धरातल पर कोई संघर्ष राजस्थान की भाजपा ने नही किया. वहीं, सांसद ने केंद्र पर सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए.

ADVERTISEMENT

पहलवानों के धरने पर कही ये बात
बेनीवाल बोले कि बीजेपी में नेतृत्व का कोई चेहरा नहीं है और 6 बार खुद पीएम मोदी यहां आ गए. केंद्र की सेना में अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसी योजना से युवा आहत है. वहीं, पहलवानों के आंदोलन पर कहा कि केंद्र के रवैए से आहत होकर पहलवानों ने मेडल गंगाजी में बहाने का निर्णय लिया. बावजूद इसके केंद्र ने उनसे बात तक नहीं की.

पिछले 15 साल के दौरान आरपीएससी चेयरमैन की हो जांच
राजस्थान लोक सेवा आयोग को लेकर सांसद ने कहा कि पिछले 15 वर्षो में राजस्थान लोक सेवा आयोग के जो भी चेयरमैन रहे उनकी जांच करवानी चाहिए. क्योंकि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नियुक्तियां दे दी और दुर्भाग्य यह है कि जो मैट्रिक में मुश्किल से पास हुआ. उसे भ्रष्ट रूप से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों ने नियुक्तियां दे दी, जो बहुत बड़ी जांच का विषय है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः पायलट के आरोपों पर डोटासरा ने दिया जवाब, बोले- ‘कोई कैसे कह सकता है कि कार्रवाई नहीं होती’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT