ना पायलट, ना गहलोत, कैंपेन कमेटी की कमान इस नेता के हाथ, CP Joshi को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Congress announced major committees: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को पार्टी ने प्रमुख कमेटियों की घोषणा करते हुए कई नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. हालांकि कैंपेन कमेटी में ना तो सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) का और ना ही सचिन पायलट […]
ADVERTISEMENT
Congress announced major committees: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को पार्टी ने प्रमुख कमेटियों की घोषणा करते हुए कई नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. हालांकि कैंपेन कमेटी में ना तो सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) का और ना ही सचिन पायलट (Sachin Pilot) का नाम है. जिस नेता को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है वह कांग्रेस की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन कमेटी प्रमुख बनाया गया है. वह दलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दलित वोट बैंक को साधने के लिए एक दलित चेहरे पर कांग्रेस ने दांव खेला है. सीपी जोशी को मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं कोर कमेटी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावा गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल किया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। pic.twitter.com/RS99PPVREh
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 6, 2023
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कोर कमेटी में इन बड़े नेताओं के नाम शामिल
सुखजिंदर सिंह रंधावा- संयोजक
अशोक गहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा
जीतेन्द्र सिंह
सचिन पायलट
हरीश चौधरी
महेंद्र जीत मालवीय
मोहन प्रकाश
सीपी जोशी
गोविंद राम मेघवाल
कैंपेन कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
गोविंद राम मेघवाल- अध्यक्ष
अशोक चांदना- उपाध्यक्ष
राजकुमार शर्मा- कन्वेनर
दानिश अबरार- को-कन्वेनर
चेतन डूडी- को-कन्वेनर
प्रताप सिंह खाचरियावास
रामलाल जाट
कृष्णा पूनिया
गणेश गोगरा
रामलाल मीना
वैभव गहलोत
महेंद्र गेहलोत
घनश्याम मेहर
गजेंद्र सिंह सांखला
किशन लाल जेदिया
जगदीश श्रीमाली
राखी गौतम
हेमसिंह शेखावत
अभिषेक चौधरी
यशवीर शूरा
नीतू कंवर भाटी
ADVERTISEMENT
मीडिया और संचार कमेटी की जिम्मेदारी ममता भूपेश को
मीडिया और संचार कमेटी का चेयरमैन ममता भूपेश को बनाया गया है. वहीं स्वर्णिम चतुर्वेदी को को-चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुकेश भाकर को संयोजक और जसवंत गुर्जर व प्रशांत बैरवा को सह-संयोजक का जिम्मा सौंपा गया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: ‘पायलट शांत बैठने वाले नहीं हैं…’, राजस्थान सरकार में मंत्री मुरारी लाल ने ऐसा क्यों कहा? जानें
ADVERTISEMENT