वैभव गहलोत से छीन गई RCA अध्यक्ष की कुर्सी, अब जाएंगे जेल? बीजेपी सरकार एक्शन मोड में!

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

बीतें 26 फरवरी को वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (rajasthan cricket association) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे के पीछे की वजह खुद के खिलाफ हो रही साजिश को बताया. इससे पहले उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आवंटित दफ्तर वापस लेते हुए तालेबंदी कर दी गई थी. जिसके बाद वैभव गहलोत ने खुद ही आरसीए (RCA) अध्यक्ष पद छोड़ दिया. लेकिन लगता है इस सियासी पटकथा का अंत होना बाकी है या यूं कहिए भजनलाल सरकार बनने के बाद क्रिकेट की पिच पर यह महज शुरूआत भर है. क्योंकि वैभव गहलोत की मुश्किलें अभी बढ़ने जा रही है. इसका इशारा खुद राज्य सरकार ने कर दिया है.

दरअसल, राज्य सरकार का खेल विभाग अब अगले 21 दिनों के भीतर आरसीए के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. विभागीय स्तर पर आरसीए के बीते तीन वर्षों के काम-काज की जांच भी जल्द ही करवाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक इस विषय में राज्य सरकार के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मुख्य सचिव सुधांश पंत के स्तर पर आरसीए के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

वैभव गहलोत ने साजिश के लगा दिए थे आरोप

इससे पहले वैभव गहलोत ने कहा था कि अब मुझे लक्ष्य करके राजस्थान क्रिकेट संघ में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे प्रदेश में क्रिकेट का जो सकारात्मक माहौल बना है, उसके खराब होने का भी अंदेशा हो गया है. ऐसे में मेरे लिए यह असहनीय है कि राज्य में IPL के मैचों पर कोई संकट आए और क्रिकेट को नुकसान हो. इसलिए प्रदेश की क्रिकेट एवं क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए मैं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से इस्तीफा देता हूं.

ADVERTISEMENT

RCA के पदाधिकारियों की दुबई यात्रा की भी होगी जांच 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र के आरसीए अध्यक्ष रहते हुए 400 करोड़ से बन रहे क्रिकेट स्टेडियम समेत कई मामलों की छानबीन शुरू हो चुकी है. जयपुर स्थित चौमूं के पास चौंप नामक स्थान पर बनने वाले आरसीए के स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन (जेडीए द्वारा) के नियमों की जांच होगी. साथ ही आईपीएल की तर्ज पर बनी राजस्थान प्रीमियर क्रिकेट लीग (आरपीएल) में खर्च का भी हिसाब-किताब किया जाएगा. जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी, उनके पारिश्रमिक का भुगतान के अलावा आरसीए के कई पदाधिकारियों की दुबई की यात्रा का भुगतान भी शामिल है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT