लोकसभा चुनाव 2024 में BJP क्यों कर रही 400 सीट जीतने का दावा, डोटासरा ने बता दी असली वजह?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का सालासर से बीदासर जाते समय स्वागत हुआ. इस दौरान डोटासरा ने पत्रकारों से भी चर्चा की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का सालासर से बीदासर जाते समय स्वागत हुआ. विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा और ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी समेत कई कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान डोटासरा ने पत्रकारों से भी चर्चा की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला.
डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि तीन महीनों में भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नही हो रही है और जनता परेशान हैं.
अबकी बार जनता सबक सिखाएगी- डोटासरा
पीसीसी चीफ ने कहा कि झूठे वादे कर केंद्र में मोदी सरकार आ गई. लोकसभा चुनावों में अबकी बार इनको जनता सबक सिखाएगी. पत्रकारों ने सवाल किया कि बीजेपी 400 पार का टारगेट लेकर चल रही है. इस पर डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले से ही घोषणा करते हैं, इसका मतलब इन्होंने ईवीएम सेटिंग कर रखी है. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.