Rajasthan Politics: सदन की कार्यवाही के बाद रातभर कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना, आखिर क्या है पूरा मामला? जानें
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद बीती रात कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला.
ADVERTISEMENT
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद बीती रात कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना दिया. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन के चलते विपक्ष में रोष है. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर सदन की गरिमा खत्म करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस की महिला विधायक अनीता जाटव और हरिमोहन शर्मा समेत अनेक सदस्यों के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है.
डोटासरा ने कहा कि सदन की कार्यवाही से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर जी का निलंबन इनकी तानाशाही का नमूना है. सत्ता के घमंड में चूर भाजपा सरकार सदन में जनता के मुद्दों पर जवाब देने की जगह विपक्ष की आवाज़ को कुचलने का कुप्रयास कर रही है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 5 अगस्त को सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा "राजस्थान की बीजेपी सरकार लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का हनन कर रही है. सदन के अंदर जनता से जुड़े विषयों को लेकर सत्ता पक्ष के लोग लगातार स्वयं गतिरोध उत्पन्न करते हैं और सवालों के जवाब देने से कतराते हैं. आज सदन में जो हुआ, उसमें भाजपा का रवैया साफ है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई जवाब नहीं देना चाहती. आज जिस प्रकार कांग्रेस के साथी विधायक सदस्यों के साथ सदन में दुर्व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है.
स्पीकर और मुकेश भाकर हो गए थे आमने-सामने, फिर हुआ हंगामा
दरअसल, बीतें 5 अगस्त को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर आमने-सामने हो गए थे. जिसके बाद कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के खिलाफ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रस्ताव रखा और भाकर को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इसके बाद स्पीकर ने भाकर को बाहर निकालने के लिए मार्शल को निर्देश दिए थे. जिसके बाद काफी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित भी हो गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इसी दौरान कांग्रेस महिला विधायकों ने मुकेश भाकर को बाहर निकालने से रोकने के लिए मार्शल का विरोध किया, जिस पर विधायकों का आरोप है कि मार्शल के साथ धक्का-मुक्की में उनकी चूड़ियां टूट गई. उनका कहना था कि सदन में महिला विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो कहां होंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT