बीजेपी में मचे घमासान की खुल गई पोल! हनुमानगढ़ में प्रभारी मंत्री के सामने भिड़े भाजपाई, पाली में भी दिखा ऐसा ही नजारा
राजस्थान में प्रभारी मंत्रियों के दौरे अब तेजी से होते दिख रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई ऐसे नजारे भी सामने आ रहे हैं जब सरकार की किरकिरी हो गई. हनुमानगढ़ में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के सामने बीजेपी के दो नेता आपस की भिड़ंत के बाद पाली में भी कुछ नजारा देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में प्रभारी मंत्रियों के दौरे अब तेजी से होते दिख रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई ऐसे नजारे भी सामने आ रहे हैं जब सरकार की किरकिरी हो गई. हनुमानगढ़ में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के सामने बीजेपी के दो नेता आपस में इस कदर भिड़ गए कि पार्टी के महामंत्री ने बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए. ऐसा ही कुछ नजारा पाली में भी देखने को मिला, जब पाली में बरसात की हालत का जायजा लेने के लिए प्रशासन की बैठक हुई. इस बैठक में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद थे.
मौके की स्थिति देखने के लिए मंत्री शहर के चादर वाला बालाजी की पुलिया पर पहुंचे. प्रभारी मंत्री अवलोकन कर ही रहे थे कि स्थानीय पार्षद ने बोला अतिक्रमण हो रखा है और लाइट बंद है. साथ ही झाड़ियां उगी होने से इलाके में पानी भर गया है.
पार्षद की शिकायत के बाद सभापति से हो गई बहस!
पार्षद ने जब काम को लेकर शिकायत की तो सभापति ने भी जवाब दिया. जिसके बाद कुछ देर में पार्षद ने कह दिया कि आपको नहीं कह रहा हूं, आप तो चंद रोज के मेहमान हैं. पार्षद की इस बात पर सभापति के पति पार्षद राकेश भाटी और सभापति रेखा भाटी उग्र होकर बोलने लगीं. वहीं, 3 बार पार्षद रहे दामोदर शर्मा भी बहस में उलझ गए और मंत्री से कहा कि हमारी सरकार में ही हमारी सुनवाई न हो रही, पानी भर रहा और लाइट नहीं है. मामला बढ़ता देख पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने समझाइश की और स्थिति को काफी हद तक संभाला. लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल ने प्रभारी मंत्री को भी असहज कर दिया.
हनुमानगढ़ में फोटो खिंचवाने के लिए भिड़े थे भाजपाई
इससे पहले हनुमानगढ़ में भी बीतें बुधवार 7 अगस्त को बीजेपी के दो नेता प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आपस में भिड़ गए थे. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ कि एक नेता के पैर में चोट आ गई, जिसे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. विवाद होने के बाद मंत्री तो मौके से चले गए. लेकिन महामंत्री दयाराम शर्मा ने अपनी ही पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील जोशी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT