PM मोदी का आज राजस्थान दौरा, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे समेत करोड़ों रुपए की देंगे सौगातें
PM Modi arriving in Bikaner on 8th July: प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) आज यानी शनिवार को शाम 4 बजे बीकानेर (Bikaner news) पहुंचेंगे. यहां वे नौरंगदेसर में वे एक सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तेलंगाना के वारंगल के सीधे बीकानेर पहुंचेंगे. यहां से वे दिल्ली लौट जाएंगे. इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर […]
ADVERTISEMENT
PM Modi arriving in Bikaner on 8th July: प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) आज यानी शनिवार को शाम 4 बजे बीकानेर (Bikaner news) पहुंचेंगे. यहां वे नौरंगदेसर में वे एक सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तेलंगाना के वारंगल के सीधे बीकानेर पहुंचेंगे. यहां से वे दिल्ली लौट जाएंगे. इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. ये लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशन की मौजूदा संरचना की विरासत के संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए सभी प्लेटफार्मों का नवीनीकरण किया जाएगा.
(Rajasthan news) इसके साथ ही अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway) की सौगात देंगे. ये एक्सप्रेसवे राजस्थान में 500 किमी से ज्यादा क्षेत्र से गुजर रहा है. 11,125 करोड़ की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के जाखड़वाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक से गुजर रहा है. ये एक्सप्रेसवे ट्रवेल टाइम को काफी कम कर देगा. ये प्रमुख शहरों और औद्योगिक गलियारों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगा. एक्सप्रेसवे न केवल माल के निर्बाध परिवहन की सुविधा देगा बल्कि इसपर पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ाएगा.
पीएम मोदी ने अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।’
PM का इस साल ये 6वां दौरा
प्रधानमंत्री का इस वर्ष राजस्थान में ये 6वां दौरा है. इससे पहले वे 28 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती पर आए थे. 12 फरवरी को वे दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. 10 मई को वे नाथद्वारा और आबू रोड में आए और जनसभा की. इस दौरान भी पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपए की सौगाते दी थीं. इसके बाद 31 मई को अजमेर में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की थी.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
इन खूबियों से लैस है अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, राजस्थान को ऐसे मिलेगा लाभ
ADVERTISEMENT