बीकानेर में गहलोत सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले- भ्रष्टाचार की ये नुरा कुश्ती बहुत हुई
PM Modi attacks on Gehlot government in Bikaner: राजस्थान (Rajasthan News) को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway) समेत 24000 करोड़ की योजनाओं का सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) गहलोत सरकार (Ashok gehlot) पर जमकर बरसे. उन्होंने यहां की जनता को न केवल कांग्रेस का मतलब समझाया बल्कि दो टुक कह दिया कि भ्रष्टाचार […]
ADVERTISEMENT
PM Modi attacks on Gehlot government in Bikaner: राजस्थान (Rajasthan News) को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway) समेत 24000 करोड़ की योजनाओं का सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) गहलोत सरकार (Ashok gehlot) पर जमकर बरसे. उन्होंने यहां की जनता को न केवल कांग्रेस का मतलब समझाया बल्कि दो टुक कह दिया कि भ्रष्टाचार की ये नुरा कुश्ती बहुत हुई. अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता फैसला करेगी. राजस्थान को परिवारवाद नहीं विकासवाद चाहिए.
बीकानेर के नौरंगदेसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में राजस्थान में हालात बिल्कुल उलट रहे हैं. हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, पर यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है.
दिया बुझने पर लपलपाता है, ऐसा ही कांग्रेस में हो रहा
पीएम मोदी ने गहलोत सरकार और कांग्रेस को घेरते हुए कहा- यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है. कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से सरकारी बंगले खाली करके अपने घरों में शिफ्ट होने लगे हैं. दिया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है. अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है. इसलिए वो राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है.
जल-जीवन में सबसे धीमा राज्य है राजस्थान- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- घर-घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की भाजपा सरकार की योजना से भी कांग्रेस को परेशानी है. जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में सबसे टॉप पर होना चाहिए था वो सबसे धीमा करने वाले राज्य में शामिल है. आज देश के 30 फीसदी घर ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत जल पहुंचा है. इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है.
इसमें राजस्थान के लोगों ने कोई गलती की है क्या? गलती राजस्थान के लोगों की नहीं गलती यहां की कांग्रेस सरकार की है. इस सरकार ने 4 सालों में राजसथान का बहुत नुकसान किया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस का मतलब झूठ की दुकान
पीएम मोदी ने कांग्रेस का मतलब समझाते हुए कहा कि कांग्रेस मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार. जो इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के अलावा कुछ भी नहीं है. इनके झूठ का शिकार सबसे ज्यादा राजस्थान का किसान हुआ है. किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. इनके नेता ने 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी की कसम खाई थी. क्या किसानों का कर्ज माफ हुआ? यहां के किसान इतनी बड़ी मात्रा में बाजरा उत्पादन करते हैं. हमने मोटे अनाजों को दुनिया में पहुंचाने का बीणा उठाया है. बाजरा पड़ोस के हरियाणा में 2350 रुपए प्रति क्विंटल बिका. राजस्थान में वही बाजरा किसान 1300 रुपए में बेचने को मजबूर हो गया. किसानों से नफरत कांग्रेस की फितरत है. यही हकीकत है. विकास के लिए जरूरी होता है सरकार ईमानदार भी हो और स्थिर भी हो.
यहां पेपर लीक की अलग इंडस्ट्री खुल गई है- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने एक और पहचान बनाई है. भ्रष्टाचार की रैंकिंग में राजस्थान नंबर 1 आता है. पूरी कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण में लगी है. यहां पेपर लीक की एक अलग इंडस्ट्री खुल गई है. अब तक 17 बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. यहां युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. राजस्थान में कांग्रेस की लूट ने शिक्षण संस्थानों को भी नहीं बख्शा. यहां के शिक्षक कह रहे हैं कि तबादले के लिए घूस चल रहा है पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ADVERTISEMENT
बीकानेरी स्वाद की मोदी ने की चर्चा
पीएम मोदी अपनी बात की शुरूआत में बीकानेर के स्वाद की चर्चा की. उन्होंने कहा- बीकानेर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यहां के रसगुल्लों के मीठास, यहां के नमकीन और भुजिया का स्वाद पूरी दुनिया में फेमस है. बीकानेर को छोटी काशी के रूप में भी जाना जाता है. यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत और आध्यात्म है. ये पावन धरा मां करणी की धरती है. ये रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबा रामदेव जी, सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी की धरती है. गुरु जम्भेश्वर की तपस्थली रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: मंदिर में ड्रेस कोड पर छिड़ी बहस, मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स के बैन पर मची रार
ADVERTISEMENT