राजस्थान विधानसभा में 'गाली' देने वाले शांति धारीवाल पर होगा एक्शन! स्पीकर बोले- ‘वीडियो देखकर...’
राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार शांति धारीवाल अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.
ADVERTISEMENT
Shanti Dhariwal Viral Video: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वह अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं और इसकी वजह है कि उन्होंने विधानसभा (Rajasthan Assembly) में कथित तौर पर गाली दी है.
दरअसल, विधानसभा में आसन पर सभापति के रूप में विधायक संदीप शर्मा (MLA Sandeep Sharma) बैठे थे. उस वक्त सभापति ने टाइम का हवाला देते हुए कोटा उत्तर से विधायक धारीवाल को अपना भाषण खत्म करने को कहा. इस दौरान धारीवाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सभापति को दी धमकी!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सभापति ने समय का हवाला देते हुए धारीवाल को अपना वक्तव्य जल्द खत्म करने को कहा. इस पर धारीवाल ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कितने भी बोलने वाले हों. सदन को देर तक चला लेना. उन्होंने आगे अपशब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि अरे @#$%^ तुम कोटा के हो...कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?
स्पीकर देवनानी बोले- वीडियो देखकर निर्णय लेंगे
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि वह सदन में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा कथित तौर पर 'अपशब्द' बोले जाने के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर निर्णय देंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस सदन की ऐसी परंपरा नहीं रही है. वास्तव में यह बहुत गंभीर और शर्मनाक बात है कि पूर्व मंत्री के मुंह से ऐसे शब्द निकले.
ADVERTISEMENT