देश की अकेली ऐसी महिला सांसद जिनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं उनके पति, बोलीं- 'वो मेरी ताकत हैं'
संजना जाटव की सिफारिश पर पति कप्तान सिंह को संजना जाटव के पीएसओ के रूप में लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव (Sanjana Jatav) देश की अकेली ऐसी महिला सांसद हैं जिनकी सुरक्षा में खुद उनके पति तैनात रहते हैं. संजना जाटव के पति कप्तान सिंह पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. 20 दिन पहले भरतपुर सांसद संजना की सिफारिश पर उनके कॉन्स्टेबल पति को उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) लगाया गया था.
दरअसल, भरतपुर सीट (Bharatpur Loksabha Seat) से लोकसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता संजना जाटव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंची थी. यहां उन्होंने अपने पति को लेकर बताया कि "वो मेरी ताकत हैं. मेरे पति पहले भी मेरे साथ थे और अब अभी मेरे साथ हैं. सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला है. मैं आज भी अपने घर के सारे काम करती हूं और अपने बच्चों का ध्यान रखती हूं. सभी पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हूं."
18 साल की उम्र में हो गई थी शादी
2 बच्चों की मां संजना की शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी. संजना की राजनीति में एंट्री उनके ससुर हरभजन सिंह के कारण हुई. विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी वो निराश नहीं हुई और कुछ माह बाद जब लोकसभा चुनाव आए तो कांग्रेस ने उनको भरतपुर से अपना प्रत्याशी बनाया. इसके बाद संजना जाटव पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई और जीती भी.
संजना बोली- राहुल से पहली मुलाकात यादगार थी
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा कि संसद में पहुंचना और वहां शपथ लेना उनको हमेशा याद रहेगा. उन्होंने बताया कि संसद में राहुल गांधी ने उनसे अकेले बैठकर बात की. राहुल गांधी के साथ पहली बार नजदीक से उनकी बात हुई. यह पल संजना के लिए यादगार रहे. संजना ने कहा कि पहली बार जब वो संसद में शपथ ले रही थी तो थोड़ी नर्वस थी. लेकिन बाद में संसद में युवा सांसदों से उनकी दोस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT