Rajasthan: विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा बदलाव, हनुमान बेनीवाल ने अचानक उठाया यह कदम
Rajasthan Election 2023: प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए आरएलपी ने अपनी राज्य कार्यकारिणी सहित सभी प्रकोष्ठों को शुक्रवार को भंग कर दिया है, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूत के लिए प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी को भंग किया था. जिसके बाद नए सिरे से पार्टी संगठन तैयार किया […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election 2023: प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए आरएलपी ने अपनी राज्य कार्यकारिणी सहित सभी प्रकोष्ठों को शुक्रवार को भंग कर दिया है, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूत के लिए प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी को भंग किया था. जिसके बाद नए सिरे से पार्टी संगठन तैयार किया जा रहा है. वहीं राजस्थान में मेन पार्टी के रूप में स्थापित कांग्रेस और बीजेपी भी अपने संगठन में बदलाव कर रही है. यह सभी बदलाव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में आरएलपी ने भी अपनी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. पार्टी के अनुसार यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल थर्ड फ्रंट को लेकर बयान देते नजर आते हैं, वह कई बार सचिन पायलट को लेकर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ में बेनीवाल बेटी के जन्मदिन पार्टी में आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाकात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ अगले दिन वह सचिन पायलट को नई पार्टी बनाने के लिए आह्वान करते हैं, बेनीवाल कई बार पायलट को नई पार्टी बनाने के लिए कह चुके हैं.
एक तरफ सीएम गहलोत और वसुंधरा को अपने निशाने पर लेकर हनुमान बेनीवाल अपने तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं वह सचिन पायलट के प्रति नरम रुख रखे हुए हैं. बीते दिनों पहले उन्होंने भी नई पार्टी के ऐलान की बात कही थी ताकि राजस्थान की जनता को बीजेपी और कांग्रेस से छुटकारा मिल सके.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
अब चुनावों से पहले आरएलपी के संगठन को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए पूरे प्रदेश में नियुक्तियां देखने को मिलेगी. आरएलपी पहले ही 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है, ऐसे में बेनीवाल अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं.
पायलट के अनशन पर बोले सीएम गहलोत- पार्टी को नुकसान होगा तो आलाकमान सोचेगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT