Rajasthan: पायलट के गढ़ टोंक में BJP ने रमेश बिधूड़ी को दी जिम्मेदारी, जानें क्यों विवादों में हैं ये?
BJP gave election responsibility to Ramesh Bidhuri in Pilot’s stronghold: राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य जिले टोंक में बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है. टोंक (tonk news) पायलट (sachin Pilot) का गढ़ माना जाता है और फिलहाल यहां टोंक विधानसभा से वो विधायक हैं. पूर्व […]
ADVERTISEMENT
BJP gave election responsibility to Ramesh Bidhuri in Pilot’s stronghold: राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य जिले टोंक में बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है. टोंक (tonk news) पायलट (sachin Pilot) का गढ़ माना जाता है और फिलहाल यहां टोंक विधानसभा से वो विधायक हैं. पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan election 2023) में टोंक से ही लड़ने का इशारा दिया है. ऐसे में बीजेपी ने पायलट के गढ़ में सेंध लगाने के लिए रमेश बिधूड़ी को वहां की जिम्मेदारी सौंपी है.
वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस के सचिन पायलट ने बीजेपी के युनूस खान को 54,000 से ज्यादा वोटो से हाराया था. वहीं जिले की देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के हरीश मीणा ने बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को 21000 से ज्यादा मतों से पराजित किया था. निवाई सीट पर कांग्रेस के प्रशांत बैरवा ने बीजेपी के राम सहाय वर्मा को 43,000 से ज्यादा वोटों से पराजित किया था. चौथी सीट मालपुरा में बीजेपी ने बाजी मारी थी और यहां कांग्रेस और RLD गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी रणवीर पहलवान को बीजेपी के कन्हैया लाल चौधरी ने 29786 मतों से हराया था.
कौन हैं रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधुड़ी गुर्जर नेता और साउथ दिल्ली से सांसद हैं. बिधूड़ी 2 बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि बिधूड़ी और उनके परिवार ने साउथ दिल्ली में आरएसएस के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई है.
क्या है बिधूड़ी और बीएसपी नेता का विवाद
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी इस समय काफी चर्चा में हैं. वजह है संसद में बीएसपी सांसद और दानिश अली पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. इस हिस्से को संसदीय रिकॉर्ड से भले ही हटा दिया गया है पर सोशल मीडिया पर बिधुड़ी के बयान को लेकर चर्चा गर्म है. इधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी के इस बयान की निंदा की है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें भविष्य में ऐसा व्यवहार करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
रमेश बिधूड़ी पहुंचे टोंक
सांसद रमेश बिधूड़ी कुछ देर के लिये रुके. यहां एक होटल में वे सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया से मिले. देवली-उनियारा के पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर भी उनके साथ थे. यहां सांसद बिधूड़ी का औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
Rajasthan assembly election: सचिन पायलट टोंक से लड़ेंगे चुनाव! दिया ये बड़ा इशारा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT