बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, बोले- 'केरल में गोहत्या होती है इसलिए वायनाड में...'
भाजपा के फायर ब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने वायनाड की घटना को लेकर विवादित बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता (BJP Leader) व हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रहे वायनाड में हुई त्रासदी को लेकर है. ज्ञानदेव आहूजा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
अलवर (Alwar) के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा, "केरल में 2018 से गो हत्याएं हो रही हैं. उसी के बाद से ही लगातार वहां अलग-अलग जिलों में प्राकृतिक त्रासदी हो रही है. भारत में जिस जगह गौ माता की हत्या होगी, वहां इसी तरह के हालात होंगे. अगर गो हत्या नहीं रुकी तो घटनाएं भी होती रहेंगी."
उत्तराखंड और हिमाचल की घटनाओं का किया जिक्र
ज्ञानदेव आहूजा ने हाल ही में उत्तराखंड और हिमाचल में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां मरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. जबकि वायनाड में मरने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वायनाड में खुलेआम गो हत्याएं होती हैं. बीते दिनों राहुल गांधी के सामने भी गो माता की हत्या हुई. गाय माता का खून जिस जमीन पर गिरता है, वहां त्रासदी आती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT