Rajasthan: मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े BJP नेता, एक ने रॉड से पैर तोड़ा, मामला बढ़ता देख मंत्री हो गए फुर्र! 

Gulam Nabi

ADVERTISEMENT

Hanumangarh
Hanumangarh
social share
google news

Rajasthan: हनुमानगढ़ में बुधवार को बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ कि एक नेता के पैर में चोट आ गई, जिसे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. घटना उस वक्त हुई जब हनुमानगढ़ के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा जिले में पहुंचे थे. दोनों नेता में मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची थी. इसी को लेकर विवाद हुआ और मामला लड़ाई और हाथापाई तक आ पहुंचा.  मामला बढ़ने के बाद मंत्री मौके से चले गए.

बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान कोहाल पेट्रोल पंप पर मंत्री का स्वागत कार्यक्रम था. इस दौरान भाजपा देहात मंडल महामंत्री दयाराम शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील जोशी और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. 

महामंत्री ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप

महामंत्री दयाराम शर्मा ने अपनी ही पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील जोशी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा जब प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा का काफिला हनुमानगढ़ के कोहला गांव पहुंचा तो सभी उनके स्वागत में सभी उमड़ पड़े थे और वे भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके स्वागत के लिए जब आगे बढ़े तो पीछे से आए सुशील जोशी ने उनके साथी को धक्का दिया. इस पर उन्होंने टोका तो वह आग बबूला हो गया और गालीगलौच करने लगा. 

ADVERTISEMENT

रॉड से पैर तोड़ा

लोगों ने समझाइश कर उसे गाड़ी में बैठा दिया, प्रभारी मंत्री के जाने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर उनके पास आया और धारदार हथियार निकालकर मारने की कोशिश की लेकिन वार खाली गया फिर गाड़ी से रॉड निकालकर उनके पांव में चोर मारी. जिससे उनके पैर को फ्रैक्चर हो गया. साथ ही उनके अंदरूनी चौटें भी आई. 

कानूनी कार्रवाई की मांग की

इसके बाद घायल दयाराम शर्मा को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उन्होंने भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सुशील जोशी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के लोगों का भारतीय जनता पार्टी में क्या काम उन्हें तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, बात यहीं खत्म नहीं हुई महामंत्री दया राम ने भाजयुमो  जिलाअध्यक्ष सुशील जोशी के खिलाफ टाउन थाना में परिवाद भी दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT