Rajasthan Politics: "पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा हम सबके दूल्हे...", बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात?
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीतें 3 जुलाई को पदभार ग्रहण किया. उनके स्वागत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीतें 3 जुलाई को पदभार ग्रहण किया. उनके स्वागत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ भी की. साथ ही पदभार ग्रहण करने पर कहा कि ये एक सामान्य कार्यकर्ता के प्रति जो स्नेह और सम्मान मुझे दिया गया है, मैं उसका मैं ऋणी हूं. जो मार्गदर्शन मुझे मिला है उसके अनुसार संगठन और सत्ता के मध्य सेतु बनकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करूंगा.
राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता जिस मोहल्ले में रहते है, वो वहां सरकार के प्रतिनिधि है. आज राज कार्यकर्ताओं का है, सरकार कार्यकर्ताओं की है और सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक ले जाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं की है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि विवाह में दूल्हे के लिए परिजन महिलाएं गीत गाती है कि ‘‘बन्ना म्हारो केशरियो हजारी गुल रो फूल..." वैसे ही देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हम सबके दूल्हे हैं.
"पीएम मोदी ने सकुशल भारतीयों का निकलवाने का किया काम"
राठौड़ ने कहा "मेरे पूर्ववर्ती नेतृत्वकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने का और आगे बढ़ाने का काम बड़े शिद्दत से किया है. मैं उनसे प्रेरणा लेकर और उनके मार्गदर्शन में जो विश्वास केंद्रीय नेतृत्व ने जताया है और जो भरोसा कार्यकर्ताओं ने किया है, उस पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पीएम मोदी के प्रयासों की भी बात कह दी और बोले कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीयों को सकुशल निकलवाने का काम किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT