Rajasthan: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले- राजस्थान में तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाएंगे बजरंग बली
Rajasthan: राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष अब सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहत कैंप को लेकर भी अपना बयान दिया. सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहा महंगाई […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष अब सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहत कैंप को लेकर भी अपना बयान दिया. सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहा महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए आफत बन गया है. इससे अच्छा कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है.
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के मेनिफेस्टो में था कि हम मंहगाई कम करेंगे. लेकिन साढ़े चार वर्ष सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही. अब राहत कैंप के नाम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. यह कैंप लोगों के लिए आफत कैंप बन गए हैं. आप पीएम मोदी से सीखिए कैसे अंतिम व्यक्ति तक बैंक के जरिए राहत दी है. पिछले इतने वर्षों में इतनी योजना लोगों तक नहीं पहुंची जितनी पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी ने पहुंचाने का काम किया.
कांग्रेस कर रही तुष्टीकरण की राजनीति
कर्नाटक कांग्रेस ने जिस प्रकार से तुष्टीकरण की सीमा लांगी है, बजरंग दलों और हिंदू संगठनों पर बैन करना, आंतकवादी संगठनों की तुलना बजरंग दल और हिंदू संगठनों से करना दुर्भाग्यपूर्ण है और ये ही बजरंगी तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे.
ADVERTISEMENT
सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने जिस तरीके से कहा कि हम हिंदू संगठन बजरंग दल को बैन करेंगे. मुझे लगता है यह तुष्टीकरण की चरम सीमा है. और यही बजरंगी राजस्थान में तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे. जिस प्रकार से एक के बाद एक भगवा पताका पर बैन लगाना, प्रभु राम का नारा लगाना उन पर प्रतिबंध लगाना तुष्टीकरण का उदाहरण है.
महंगाई राहत कैंप गरीब को दिलाता है गरीबी का अहसास
गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कैसे राहत कैंप में एक व्यक्ति चक्कर खा कर गिर जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है. और आप कैसे गरीब को गरीबी का अहसास कराने का काम कर रहे हो. आज वहीं गरीब कमर कसकर बैठा है, जिनको आपने आफत में रखा अब आप पर भी आफत आने वाली है.
ADVERTISEMENT
बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम मोदी का अपमान
सीपी जोशी ने कहा कि आगे जिस प्रकार से एक जिले में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगवाना, प्रदर्शन करवाना, मुझे लगता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है, और यह जो भी क्राइम बनता है, जो भी अधिकारी-नेता इसके लिए दोषी हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्योंकि एक सरकारी पैसों का दुरुपयोग करते हुए आप पीएम खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पहले कहीं नहीं हुआ यह देश की पहली घटना होगी.
ADVERTISEMENT
पीएम के आने से जनता में उत्साह
पीएम मोदी के आगामी कार्यक्रम पर बात करते हुए जोशी ने बताया कि राजस्थान की वीर धरा पर पीएम मोदी का 10 मई का आगमन होगा. पूरे राजस्थान की जनता में उत्साह का वातावरण है. इस दौरान पीएम श्रीनाथ के दर्शन करेंगे और बाद में ब्रह्माकुमारी और आबू रोड़ पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
10 मई को राजस्थान आ रहे पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. बुधवार दस मई सुबह वह नाथद्वारा जाएंगे. सुबह ग्यारह बजे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे, उसके बाद पौने बारह बजे नाथद्वारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. दोपहर दो बजे ब्रह्माकुमारी के शांतिवन परिसर में प्रकाशमणि विज्डम पार्क का उद्घाटन करेंगे साथ ही, सुपर स्पेश्यालिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. दोपहर सवा तीन बजे मानपुर एयरस्ट्रिप रोड मैदान आबू रोड पर जन सभा करेंगे.
बांसवाड़ा: मंच पर बोले मंत्री महेंद्रजीत- वोट चाहे मुझे दो या अर्जुन को, गहलोत ही बनेंगे मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT