Rajasthan: दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प, बेनीवाल ने अमित शाह को दी ये चेतावनी
Rajasthan: दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ पुलिस की देर रात झड़प हो गई है. इस दौरान पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इस बीच महिला पहलवान साक्षी मलिक फूट-फूटकर रोती नजर आई. वहीं वहां मौजूद पहलवानों ने सभी लोगों को दिल्ली […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ पुलिस की देर रात झड़प हो गई है. इस दौरान पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इस बीच महिला पहलवान साक्षी मलिक फूट-फूटकर रोती नजर आई. वहीं वहां मौजूद पहलवानों ने सभी लोगों को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है. दूसरी ओर इस मामले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना बयान दिया है.
हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर देर रात दिल्ली पुलिस द्वारा आंदोलित पहलवानों के साथ बदसलूकी के मामले पर कड़ा विरोध जताया है. सांसद बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चेतावनी दी है. बेनीवाल ने कहा किसानों ने पहले भी आपकी सरकार को झुकाया और अब भी झुकाना जानते है.
बेनीवाल ने अमित शाह को दी चेतावनी
सांसद ने बदसलूकी करने वाले पुलिस अफसरों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सांसद ने नागौर जिले के खियाला ग्राम में अल सुबह 04 बजे तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबोधन में कही यह बात. बेनीवाल ने कहा देश के लिए मैडल लाने वाले पहलवानों के साथ ऐसी बदसलूकी को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा हम मजबूती से पहलवानों के साथ खड़े है. सांसद ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की दखल अंदाजी के बाद दर्ज हुए मुकदमे में कुश्ती संघ के बाहुबली नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
.@AmitShah जी आपकी @DelhiPolice के जिन अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों ने जंतर-मंतर पर हमारे देश के पहलवानों के साथ बदसलूकी की उन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कार्यवाही करे
1/1 pic.twitter.com/nY5VG4kArU— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 4, 2023
बुधरात रात क्या हुआ
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने बारिश के बाद रात में सोने के लिए फोल्डिंग चारपाई का इंतजाम करवाना चाहा. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ पार्टी ने पहलवानों के लिए फोल्डिंग चारपाई भिजवाई. लेकिन पुलिस ने चारपाई डालने की इजाजत नहीं दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से बदसलूकी का आरोप लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे. इस दौरान सोमनाथ भारती को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं एक पहलवान को सिर में चोट भी आई है. आपको बता दें पहलवान पिछले 11 दिनों से भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT