Rajasthan CM: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, पीएम मोदी का कौनसा मैसेज लेकर जयपुर आ रहे पर्यवेक्षक?

ADVERTISEMENT

Rajasthan CM: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, पीएम मोदी का कौनसा मैसेज लेकर जयपुर आ रहे पर्यवेक्षक?
Rajasthan CM: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, पीएम मोदी का कौनसा मैसेज लेकर जयपुर आ रहे पर्यवेक्षक?
social share
google news

Rajasthan CM: राजस्थान में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और भाजपा को बहुमत मिल चुका है, ऐसे में बीजेपी में लगातार सीएम को लेकर मंथन चल रहा है. 6 दिन तक सीएम के नाम के घोषणा नहीं हो सकी है. वहीं शुक्रवार को बीजेपी ने सीएलपी मीटिंग के लिए तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यह पर्यवेक्षक रविवार को विधायक दल की बैठक कर सकते हैं. इस मीटिंग में सीएम को लेकर विधायकों की राय जानी जाएगी.

माना जा रहा है 15 दिसंबर तक मुख्यमंत्री पद की शपथ हो सकती है, इसके पीछे का कारण 16 दिसंबर से शुरू हो रहा मलमास बताया जा रहा है. शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के बीच मुलाकात भी हुई.

कई नेताओं के बीच मुलाकात

इसके अलावा शुक्रवार को बालकनाथ की अमित शाह से मुलाकात हुई. आपको बता दें बालकनाथ भी सीएम की रेस में शामिल हैं. वहीं सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इससे पहले गुरुवार को किरोड़ी लाल की अमित शाह से मुलाकात हुई और बुधवार को जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इसके अलावा वसुंधरा राजे दिल्ली में हैं, उनकी भी गुरुवार को जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात हुई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT