Rajasthan: कांग्रेस हाईकमान ने तैयार किया फॉर्मूला, पायलट बनेंगे पीसीसी चीफ, डोटासरा की होगी छुट्टी?
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. पायलट के द्वारा सीएम गहलोत को दिए अल्टीमेटम के 2 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट अब खुलकर सरकार के विरोध में आएंगे. वहीं पायलट के अल्टीमेटम पूरा होने से 2 […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. पायलट के द्वारा सीएम गहलोत को दिए अल्टीमेटम के 2 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट अब खुलकर सरकार के विरोध में आएंगे. वहीं पायलट के अल्टीमेटम पूरा होने से 2 दिन पहले आलाकमान ने राजस्थान के मसले पर मीटिंग बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर 29 मई को यह बैठक होगी. इस बैठक में सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और सचिन पायलट समेत कई नेताओं के शामिल की जानकारी सामने आई है.
वहीं जानकारी के मुताबिक आलाकमान ने राजस्थान के मुद्दे का हल निकालने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अलाकमान की ओर से सीएम गहलोत से कहा गया है कि वह जाट समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश में एक नया जाट डिप्टी सीएम नियुक्त कर सकते हैं.
गहलोत-पायलट विवाद को होगा अंत!
इससे पहले राजस्थान को लेकर आलाकमान की ओर से 26 मई को मीटिंग की तारीख तय की गई थी. लेकिन अचानक यह बैठक किसी वजह से टाल दी गई थी. इस मीटिंग में राजस्थान को लेकर फैसला किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी. वहीं आगामी चुनाव में जीत के लिए फार्मूले में भी चर्चा की जानी थी. अब यह बैठक सोमवार को होने जा रही है.
ADVERTISEMENT
सचिन को बनाया जा सकता है पीसीसी चीफ
जानकारी के अनुसार गहलोत-पायलट के बीच रहे विवाद को खत्म करने का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. माना जा रहा है इस फॉर्मूले के लिए पायलट भी तैयार हैं. रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फार्मूला तैयार किया है जबकि एक जाट नेता को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
सचिन को लेकर तैयार फॉर्मूले पर गहलोत राजी नहीं!
बताया जा रहा है. इस फॉर्मूले को लेकर सीएम गहलोत तैयार नहीं है, उनका मानना है कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जाट हैं और अध्यक्ष पद पर डोटासरा की उपस्थिति जाटों को कांग्रेस की ओर आकर्षित करेगी. जबकि बीजेपी ने हाल ही में जाट नेता सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. सीएम का मानना है कि अगर डोटासरा को भी अध्यक्ष पद से हटा दिया जाता है तो कांग्रेस जाटों के गुस्से को भाजपा के साथ जोड़ने में विफल हो सकती है.
ADVERTISEMENT
डोटासरा को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम!
वहीं जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने सीएम गहलोत से कहा है कि वह किसी जाट नेता को डिप्टी सीएम नियुक्त कर सकते हैं. बताया जा रहा है इसके लिए पार्टी ने सीएम गहलोत को किसी जाट नेता को डिप्टी सीएम चुनने की पूरी छूट दी है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रेस में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नाम सबसे आगे है.
ADVERTISEMENT
पायलट की तीनों मांगों पर होगा एक्शन
बताया जा रहा है कि पायलट इस फॉर्मूले के लिए राजी हैं. ऐसे में प्रदेश में साल के अंत में होने वाले चुनाव में पार्टी एकजुट होकर चुनाव में उतरने की रणनीति बना चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि इस फॉर्मूले को लेकर बीते कई दिनों से दोनों नेताओं के साथ बातचीत की जा रही है. वहीं पेपर लीक से प्रभावित छात्रों के लिए मुआवजा और राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन इस फॉर्मूले में शामिल बताया जा रहा है. राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर एक जांच पैनल गठित किए जाने की भी संभावनाएं बताई गई है.
ADVERTISEMENT