CM फेस पर किस हाईकमान की बात करते हैं गहलोत और पायलट, प्रियंका गांधी! ने बता दिया

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM फेस पर किस हाईकमान की बात करते हैं गहलोत और पायलट, प्रियंका गांधी ने बता दिया
CM फेस पर किस हाईकमान की बात करते हैं गहलोत और पायलट, प्रियंका गांधी ने बता दिया
social share
google news

Who will be the high command of Congress, Kharge or Gandhi family? राजस्थान (rajasthan news) में इस बार कांग्रेस या बीजेपी दोनों में सीएम फेस को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. बीजेपी जहां अपने चुनाव चिन्ह को सीएम फेस मान रही है वहीं कांग्रेस (rajasthan congress) इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ रही है. यानी राजस्थान में कांग्रेस चुनाव तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम पर लड़ रही है, लेकिन जीतने के बाद कौन बनेगा सीएम ये हाईकमान पर छोड़ा गया है.

इसी बीच उदयपुर में चुनावी रैली करने प्रियंका गांधी से इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने कई मुद्दो पर बात की. इसमें सबसे अहम सवाल था- राजस्थान में कांग्रेस जीत गई तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

चूंकि ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि वर्ष 2018 में सरकार बनने के बाद से गहलोत और पायलट में सीएम फेस को लेकर वार शुरू हो गया. फिर मानेसर एपिसोड से लेकर 25 सितंबर कह बगावत की कहानी तक सबकुछ गहलोत वर्सेज पायलट के ईर्द-गिर्द घूमता रहा. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या पायलट इस बार सीएम बनेंगे या गहलोत को ही चौथी बार ये मौका मिलेगा.

कांग्रेस में हाईकमान कौन?

जब प्रियंका गांधी से ये सवाल किया गया कि कांग्रेस जीती तो सीएम कौन होगा. इस सवाल के जवाब में उल्टे प्रियंका गांधी ने सवाल किया…मुझसे क्यों पूछ रहे हैं, हाईकमान से पूछिए. जब पूछा गया कि हाईकमान गांधी परिवार हैं तो उन्होंने कहा खड़गे जी हैं और वे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मुझसे क्यों पूछ रहे हैं, मैं क्या कहूंगी.

यहां क्लिक करके पढ़िए और देखिए पूरा इंटरव्यू

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT