Rajasthan Election: फलोदी के सट्टा बाजार में हलचल तेज! कांग्रेस की धड़कने तेज, BJP के भाव हुए कम
Rajasthan Election: फलोदी (Phalodi Satta Bazaar) के सट्टा बाजार में भी हलचल तेज है. सट्टा बाजारों में भी सीटों और प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर भावों में उठा पठक तेज होने लगी है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में 7 दिन का वक्त बचा है. सभी पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं फलोदी (Phalodi Satta Bazaar) के सट्टा बाजार में भी हलचल तेज है. सट्टा बाजारों में भी सीटों और प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर भावों में उठा पठक तेज होने लगी है. भावों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां राजस्थान में चुनाव की तिथियों के नजदीक होने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगातार हो रहे दौरों के बाद स्थिति होने लगी है. देश के प्रमुख सट्टा बाजार फलोदी ((Phalodi Bazaar) ) के एक प्रमुख स्टोरिए के मुताबिक राजस्थान में BJP को 122 से 125 सीट आने की संभावना है जबकि कांग्रेश को 62 से 65 सीट आने की संभावना है
राजस्थान में बढ़ी हुई चुनावी सरगर्मियां के बीच देश के सबसे बड़े सट्टा बाजारों में एक फलोदी के प्रमुख सट्टा बाजार में इस बार राजस्थान में पुरानी परंपरा में एक BJP व एक बार कांग्रेस की सरकार आने के संदर्भ में इस बार की चुनावी चौसर में भाजपा की वापसी का दावा किया है. सट्टा बाजार से आ रही खबर के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक गलियारों में काफी माहौल गरमा गया है.
भाजपा को कितने सीटें मिलने का अनुमान
फलोदी सट्टे बाजार के अनुमान के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 122 से 125 सीट मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को महज 62 से 65 सीटें ही मिलने की संभावना है. सट्टा बाजार में BJP की 122 से 125 सीट का भाव 20 से 25 पैसे चल रहा है यानी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान में निश्चित रूप से BJP सरकार बनाएगी और सट्टा बाजार ने यह भी घोषणा की है कि 80 फीसदी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ही बनने की संभावना है,
ADVERTISEMENT
सट्टा बाजार में कांग्रेस का हाल
इसी तरह कांग्रेस को 62 से 65 सीट ही आने की संभावना है और इसके भाव 3.50 से 4 रुपए चल रहे हैं यानी राजस्थान में इस बार कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना काफी कम है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालांकि प्रदेश में उनकी सरकार रिपीट होने का दावा किया है लेकिन राजस्थान के प्रमुख सट्टा बाजारों के मुताबिक राजस्थान में वहीं परम्परा जारी रहने की संभावना है तथा इस बार के चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना है,
ADVERTISEMENT