Rajasthan Election: प्रचार करने सिरोही पहुंची वसुंधरा राजे के साथ अजीबोगरीब घटना, देखकर चौंक गया हर कोई
Rajasthan Election: सभा को संबोंधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजे (Vasundhara Raje) जावाल पहुची थी. लोग उस वक्त चकित रह गए जब चंद कदम चलने के बाद वसुंधरा राजे अचानक पलटी और हेलिकॉप्टर के पास तक पहुंच गई
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान अब अपने चरम पर पहुंचना शुरू हो गया है. उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं. सिरोही (Sirohi) के जावाल में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा प्रस्तावित थी. इस सभा को संबोंधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजे (Vasundhara Raje) जावाल पहुंची थी. उनके स्वागत के लिए हैलीपेड पर पहुंचे लोग उस वक्त चकित रह गए जब चंद कदम चलने के बाद वसुंधरा राजे अचानक पलटी और हेलिकॉप्टर के पास तक पहुंच गई.
वसुंधरा के वापस पलटने से एकबारगी तो लोगों को लगा रानी साहिबा ने कही अपना कार्यक्रम तो रद्द नहीं कर दिया. उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली जब पता चला कि मामला उनकी ऊंगली से फिसली अंगूठी का है.
हीरे की अंगूठी हुई गायब
दरअसल, राजे जब हेलिकॉप्टर से उतरी तो गहमागहमी में उनकी हीरे से जड़ित अंगूठी ऊंगली से निकलकर गिर गयी थी. चंद कदम चलने के बाद उन्हें अहसास हुआ की कुछ तो छूट गया है जो उनके साथ था. हथेलियों पर नजर पड़ते ही माजरा उनकी समझ में आया और अचानक फिसली अंगूठी को फिर ढूंढ़ने के लिए राजे वापस हेलिकॉप्टर तक गयी. खुशकिस्मत रही की हेलिकॉप्टर के पास ही अंगूठी पड़ी मिल गई.
Rajasthan Election: फलोदी के सट्टा बाजार में हलचल तेज! कांग्रेस की धड़कने तेज, BJP के भाव हुए कम
ADVERTISEMENT