Rajasthan: कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर दर्ज हुई FIR, धोखे से जमीन हड़पने का आरोप

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर दर्ज हुई FIR, धोखे से जमीन हड़पने का आरोप
Rajasthan: कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर दर्ज हुई FIR, धोखे से जमीन हड़पने का आरोप
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में करप्शन के खिलाफ सचिन पायलट अपनी ही सरकार को चौतरफा घेर रहे हैं. इधर पायलट गुट के विधायकों पर भी मुकदमे दर मुकदमे हो रहे हैं. सचिन पायलट के करीबी कह जाने वाले खासमखास चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हुआ है. विधायक पर लाखों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने जयपुर के बजाजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जयपुर के झोटवाड़ा के भारतेन्दु नगर की रहने वाली कौशल्या देवी वर्मा ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर 38 लाख रुपए की जमीन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया है.

महिला को विधायक के पति के द्वारा बुलाने का आरोप

महिला का आरोप है कि जयपुर के गांधीनगर स्थित चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के सरकारी आवास पर उसको और उसके पति रमेशचंद को बुलाया गया. जहां धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री विधायक के नाम करवा ली गई. यहीं नहीं रजिस्ट्री के बदले  किसी भी राशि का भुगतान भी नहीं किया गया. जिसके बाद महिला ने डीसीपी ईस्ट को मामले की शिकायत दी. तब जाकर 13 मई को विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

ADVERTISEMENT

धोखे से जमीन नाम करवाने का आरोप

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता कौशल्या देवी वर्मा ने बताया कि चाकसू के भूरटियां कला में उसके नाम 4.5600 हैक्टर जमीन है. जिसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए चाकसू तहसील बुलाया गया. जहां कुछ लोग उन्हें विधायक के जयपुर बंगले पर ले गए और धोखे से वो जमीन विधायक के नाम से करवा ली. जबकि रजिस्ट्री में 30 लाख रुपए का चैक भी दर्शाया लेकिन उन्हें कोई राशि नहीं दी गई. ऐसे में महिला का आरोप है कि एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रच कर वेद प्रकाश सोलंकी और अन्य लोगों ने जमीन हड़प ली. जिसके बाद पुलिस ने विधायक सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुढ़ा ने गहलोत को दी चुनौती, बोले- भ्रष्टाचार में हमारी सरकार ने तोड़े रिकॉर्ड, इनका अलाइमेंट खराब हो चुका

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT