Rajasthan New CM Updates: सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज, अब नए आ गए सामने
Rajasthan New CM Updates: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद निगाहें अब राजस्थान पर हैं. आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा. विधायक दल की बैठक होटल ललित में होगी. आज शाम 4 से 5 बजे के बीच में राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा. मुख्यमंत्री चेहरे के लिए दावेदारों […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan New CM Updates: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद निगाहें अब राजस्थान पर हैं. आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा. विधायक दल की बैठक होटल ललित में होगी. आज शाम 4 से 5 बजे के बीच में राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा. मुख्यमंत्री चेहरे के लिए दावेदारों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है. इस बीच अब नई अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि कोई ब्राह्मण राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. भजनलाल शर्मा, संजय शर्मा और सीपी जोशी का नाम भी अंदरखाने चल रहा है. बता दें कि राजनाथ सिंह के जयपुर आने का कार्यक्रम और लेट हो गया है. वे अब वह दिल्ली से 12.30 बजे उड़ान भरेंगे. जयपुर पहुंचने के बाद वह करीब 2 घंटे तक अलग-अलग नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी.
जयपुर में दोपहर एक बजे बीजेपी दफ्तर में स्वागत डेस्क पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा. फिर एक साथ सब भोजन करेंगे. भोज के बाद पार्टी दफ्तर में ही पर्यवेक्षकों के साथ विधायक दल की बैठक होगी. बैठक से पहले पर्यवेक्षक लगभग दो ढाई घंटे अलग-अलग मुलाकातें करेंगे.
सीपी जोशी का भी आ गया बयान
हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावेदारी से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद 5 बजे तक सब क्लियर हो जाएगा. मैं CM की RACE में नहीं हूं. विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी नेता गोपाल शर्मा वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे है. वहां वे उनसे मुलाकात कर रहे हैं.
महिला सीएम की भी हो सकती है घोषणा
छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में ओबीसी के बाद राजस्थान में महिला सीएम बनाने की चर्चा जोरों पर है. चूंकि बीजेपी महिला आरक्षण बिल पास करने के बाद महिला वोटों पर फोकस है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि राजस्थान को महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी शासित राज्यों में अभी कहीं भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. ऐसे में राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और विद्याधर नगर से नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व सांसद दीया कुमारी का नाम सबसे टॉप पर है. हालांकि सिद्धि कुमारी का नाम भी सियासी गलियारों में चर्चा में है.
यहां पढ़िए Rajasthan New CM Announcement से जुड़ी Live Updates
ADVERTISEMENT