Rajasthan: अपना वादा पूरा करने फिर राजस्थान आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी! तैयारियों में जुटी बीजेपी
Rajasthan: चुनावी साल को देखते हुए पीएम मोदी के एक बार फिर से राजस्थान आने का संभावित प्लान बन रहा है. सिरोही जिले में पीएम मोदी के यह सम्भावित दौरे का कार्यक्रम बन रहा है. बताया जा रहा है कि अगले महीने उनकी सिरोही विजिट हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी के इस सम्भावित दौरे को […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: चुनावी साल को देखते हुए पीएम मोदी के एक बार फिर से राजस्थान आने का संभावित प्लान बन रहा है. सिरोही जिले में पीएम मोदी के यह सम्भावित दौरे का कार्यक्रम बन रहा है. बताया जा रहा है कि अगले महीने उनकी सिरोही विजिट हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी के इस सम्भावित दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारिया शुरू कर दी है.
रविवार को इसी सिलसिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सिरोही पहुंचकर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और मंच आदि लगाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी सिरोही जिले के आबूरोड आये थे. लेकिन उनके आबूरोड पहुंचते-पहुंचते काफी वक्त लग गया था. जिसकी वजह से वे कार्यक्रम में निर्धारित समय से देरी पर पहुंचे थे.
पीएम ने कहा था- फिर से आऊंगा
इस दौरान वहां पीएम की एक झलक पाने और उनका भाषण सुनने के लिए उमड़ा अपार जन समूह कई घंटो तक वहां जमा रहा था. इसके बाद जब मोदी आबूरोड में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और भारी जन समूह को वहां जोश के साथ इंतजार करते देखा तो मंच से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि समय सीमा और नियमों की वजह से आज मैं आपसे क्षमा मांगता हूं लेकिन मै दोबारा आऊंगा और आप सब के इस प्यार को ब्याज के साथ लौटाऊंगा. पीएम मोदी ने घुटनों के बल बैठकर सिरोही की धरती को नमन भी किया था.
ADVERTISEMENT
बीजेपी तैयारियों में जुटी
ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी का सिरोही में सम्भावित कार्यक्रम उसी वायदे से जोड़ कर देखा जा रहा है. मोदी के सिरोही आगमन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. हालांकि अभी तक कार्यक्रम की तारीख और स्थान की जानकारी नहीं मिली है.
बीजेपी सांसद ने PM मोदी को बताया प्रभु राम के समान, शबरी के जूठे बेरों से की ‘सांसद रसोई’ की तुलना
ADVERTISEMENT