Rajasthan Politics: 'किरोड़ीलाल मीणा को पूरे मन से मनाएं पार्टी', टोंक में किसानोंं के बीचे बोले सचिन पायलट

मनोज तिवारी

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
social share
google news

Rajasthan Politics: प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान टोंक विधायक सचिन पायलट शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां पहुंचते ही पायलट ने सीधे ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. उन्होंने महंदवास, अमीनपुरा, छाणबास सूर्या और बरवास जैसे अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सड़कों के टूटने, मकानों के ध्वस्त होने और जलमग्न हुई फसलों का जायजा लिया. इसके साथ ही, उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई भी की.

पायलट ने अपने साथ आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ फसलों के नुकसान का भी शीघ्र आकलन करें. ग्रामीणों ने उन्हें लगातार हो रही घंटों की बिजली कटौती के बारे में भी अवगत कराया, साथ ही फसल बीमा और नुकसान के आकलन में तेजी लाकर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की.

पायलट ने दिया आश्वासन

पायलट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे और उनकी पार्टी प्रदेश की भाजपा सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि मुआवजे का आंकलन और भुगतान समय पर हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा सरकार बीमा कंपनियों पर निगरानी बनाए रखे, ताकि ये कंपनियां किसानों के फसल नुकसान के आंकलन में कोई धांधली न करें.

ADVERTISEMENT

पायलट ने किसानों को सलाह दी कि वे आपदा प्रबंधन के दौरान फसल नुकसान का जायजा लेने आए राजस्वकर्मियों के साथ मौजूद रहें और सही आंकलन करवाएं. उन्होंने कहा कि फसल बीमा का मुआवजा क्रॉप कटिंग से होना है, इसलिए हमारी कोशिश होगी कि इसका भी सही तरीके से आंकलन हो सके.

किरोड़ीलाल मीणा पर दिया ये बयान

इसी दौरान सचिन पायलट ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर कहा कि पार्टी मीणा जी को पूरे मन से मनाए. वहीं पायलट ने प्रदेश में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया. 

ADVERTISEMENT


 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT