राजस्थान: कांग्रेस की जीत पर राहुल का बयान, गहलोत बोले- MP-CG से आगे निकलेंगे

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

ashok gehlot on rahul gandhi's statement: कांग्रेस की जीत पर राहुल का बयान, गहलोत बोले- MP से आगे निकलेंगे
ashok gehlot on rahul gandhi's statement: कांग्रेस की जीत पर राहुल का बयान, गहलोत बोले- MP से आगे निकलेंगे
social share
google news

ashok gehlot on rahul gandhi’s statement: राहुल गांधी (rahul gandhi) के बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur news) पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को लेकर कहा है कि वहां हम जीत रहे हैं. वहीं राजस्थान (rajasthan news) में टक्कर है. जीत जाएंगे लेकिन हम उनकी भावना और कमेंट को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं. उन्होंने हमें चुनौती दे दी है. हमारे सभी कार्यकर्ता और नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो हम चुनाव जीतेंगे.

अशोक गहलोत ने आगे कहा- ‘हमारे कार्यकर्ताओं में दम-खम है. राजस्थान में जो आगाज मल्लिकार्जुन खड़गे जी, राहुल जी और प्रियंका जी ने किया है, उसके बाद हम सब मिलकर यह बताएंगे कि हम छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से पीछे नहीं रहेंगे. जनता पर हमें विश्वास है. हम एमपी और छत्तीसगढ़ से आगे निकलेंगे.’

केंद्र के एक मंत्री का स्कैंडल बाहर आ रहा है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री का स्कैंडल सामने आ रहा है. फिर भी प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं. उनको खुद आगे आना चाहिए. गरीबों के पैसे दिलाने के लिए मैंने आवाज उठाई तो मेरे उपर केस कर दिया. आज भी उसकी पेशी है. मैंने जो भी बात कही है जांच के आधार पर कही है. मेरी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं है.’

बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं- गहलोत

गजेंद्र शेखावत को नकारा और निकम्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा पोर्टफोलियो है उनके पास. प्रदेश की एक योजना उनके मंत्रालय से जुड़ी है. फिर भी ईआरसीपी लागू नहीं करवा पाए. प्रदेश के काम कोई नहीं आ रहे हैं. गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की यात्रा फ्लॉप हुई है, उससे साफ जाहिर हो गया है कि यह लोग कितना ही जोर लगा लें, लेकिन सरकार में आने वाले नहीं है.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में पीएम का 7वीं बार दौरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री सातवीं बार राजस्थान आ रहे हैं. इनकी सब मीटिंग फेल हो रही है. लोग घबराए हुए हैं. यह कितनी भी कोशिश कर लें बड़ी-बड़ी रैलियां कर लें, प्रचार कर लें, लेकिन कुछ नहीं होने वाला नहीं है. 9 साल में प्रधानमंत्री ने जो प्रचार मीडिया में किया है, उसके चलते अन्य राज्य सरकारों को आगे आना पड़ा. हमें भी प्रचार करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लाल डायरी से लेकर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बरसे मोदी, कुछ इस अंदाज में कांग्रेस को घेरा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT