CM भजनलाल के राज में बंद नहीं होगी गहलोत सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना, मंत्री बोले- यह अच्छा फैसला था
भजनलाल सरकार के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू करना गहलोत सरकार का अच्छा फैसला था.
ADVERTISEMENT
अशोक गहलोत सरकार के समय शुरू हुई चिरंजीवी योजना समेत कई अन्य योजनाओं पर भजनलाल सरकार ने ताला लगा दिया है. अब एक और योजना पर संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) ने गहलोत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना की तारीफ करते हुए उसे चालू रखने का फैसला किया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में इस बात को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है.
मंत्री अविनाश गहलोत (Minister Avinash Gehlot) ने कहा है कि गहलोत राज में शुरू की गई फ्री कोचिंग योजना (Free Coaching Scheme) को बंद नहीं किया जाएगा. साल 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू की गई थी और यह सरकार का अच्छा फैसला था.
"स्टूडेंट्स के हित की योजना नहीं होगी बंद"
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल के सवाल के जवाब में मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सरकार ऐसी किसी योजना को बंद करने का विचार नहीं रखती, जो विद्यार्थियों के हित में है. राजस्थान के छात्रों को अधिक लाभ देने के लिए फ्री कोचिंग योजना में और सुधार किया जाएगा.
योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा: मंत्री अविनाश गहलोत
मंत्री गहलोत ने कहा, "साल 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू की गई. पहले साल इसमें 10 हजार विद्यार्थियों को फायदा देना था. अगले साल फिर इसे बढ़ाकर 15 हजार किया गया. साल 2023-24 में इस योजना में 30 हजार छात्रों में से करीब 22 हजार ने फायदा लिया. आगे इसके लाभ का दायरा और बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT