Rajasthan: जोधपुर से कांग्रेस किसे बनाएगी लोकसभा उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई गहलोत की टेंशन?
Lok Sabha Election Meeting Jodhpur: मीटिंग में वैभव गहलोत की राजनीतिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले एक बुजुर्ग से माइक छीन लिया गया.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election Meeting Jodhpur: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत शनिवार को कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने जोधपुर पहुंचे. चौधरी ने जोधपुर शहर, सरदारपुरा, सूरसागर व लूणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में उम्मीदवार को लेकर राय जानने के लिए उनके सुझाव के लिए चर्चा शुरू की तो कार्यकर्ताओं ने खरी खोटी सुना दी.
इसी दौरान वैभव गहलोत की राजनीतिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले एक बुजुर्ग से माइक छीन लिया गया. इस दौरान एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कहा कि अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे तो वह जीतेंगे लेकिन एक लाइन के प्रस्ताव में वह अगर अपने बेटे या किसी और के लिए बोल देंगे उसके लिए पहले विचार करना चाहिए.
इस दौरान वहां मौजूद वैभव गहलोत की ओर इशारा करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता जी आर चौधरी ने कहा कि वह यहां बैठे हैं इसलिए उनके सामने कह रहा हूं कि वह क्रिकेट में ठीक है लेकिन पॉलिटिक्स में उनका क्या रहेगा मैं नहीं जानता.
ऐसे में मंच से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए. उसके बाद प्रदेश कमेटी के सचिव सचिन सरवटे ने उनसे माइक छीन लिया तो दूसरे कार्यकर्ता वापस माइक देने की मांग करते रहे लेकिन उसके बाद गुस्साए बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता चौधरी वहां से निकल गए.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पैराशूट कैंडिडेट पर भड़के कार्यकर्ता
कांग्रेस नेत्री अनीता ने खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि पार्टी पैराशूट कैंडिडेट लैंड करवा देती है और वह चुनाव हार जाते हैं, इसलिए जिनको कार्यकर्ता चाहे उनको ही टिकट देंगे तो जोधपुर की सीट निकलेगी. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता उषा गर्ग ने कहा की कार्यकर्ताओं के कहने से कभी उम्मीदवार आते हैं ऐसा नहीं होता है. महिलाओं को हमेशा साइड लाइन कर दिया जाता है और उनके काम भी नहीं होते हैं.
गहलोत पर नहीं छोड़ा उम्मीदवार का फैसला!
बैठक के दौरान मंच से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान व महामंदिर ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह गहलोत ने कहा कि हमें हमारी पुरानी परंपरा निभाते हुए लोकसभा उम्मीदवार का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर छोड़ देना चाहिए लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में इससे नाराज दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT
वैभव गहलोत बोले- हम सभी पार्टी के उम्मीदवार के साथ रहें
ऐसे में इस बैठक में एक लाइन प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. वहीं ऑब्जर्वर बनकर आए पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में हार गए लेकिन हमें हताश नहीं होना है. हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है, इस दौरान वैभव गहलोत ने कहा की सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर रहेंगे और कांग्रेस पार्टी जिस उम्मीदवार बनाती है उसके साथ तन-मन से जिताएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT