राठौड़ का बयान- जिन लोगों ने पायलट के कहने पर वोट दिए, गहलोत के लिए वो गद्दार
Rajasthan BJP Janakrosh: सवाई माधोपुर में जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम हुआ. भाजपा के कड़े तेवर देखने को मिले. एक और जहां भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. दूसरी ओर, जिला प्रशासन से भिड़ने से भी भाजपा के पदाधिकारी पीछे नहीं रहे. जन आक्रोश महाघेराव के दौरान भाजपाईयों ने आम सभा के दौरान […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan BJP Janakrosh: सवाई माधोपुर में जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम हुआ. भाजपा के कड़े तेवर देखने को मिले. एक और जहां भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. दूसरी ओर, जिला प्रशासन से भिड़ने से भी भाजपा के पदाधिकारी पीछे नहीं रहे.
जन आक्रोश महाघेराव के दौरान भाजपाईयों ने आम सभा के दौरान राज्य सरकार को सीधी चुनौती दे डाली. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे.
पहली बार सवाई माधोपुर पहुंचे सीपी जोशी के आने से भाजपाइयों में गजब का उत्साह देखने को मिला. आम सभा को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, कुशासन और दुराचार में पूर्णतया संलिप्त है. राजस्थान में जनता को हर मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है. हाल ही में कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की गई. सीपी जोशी ने चुनौती देते हुए कहा कि अब यही बजरंगी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
ADVERTISEMENT
नायक-खलनायक का चल रहा खेल
उन्होंने सोनिया गांधी पर भी कड़ा निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कड़ा निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने राजस्थान में सचिन पायलट के कहने पर वोट दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनको गद्दार मान रहे हैं. राज्य सरकार खुद के लोगों से ही असुरक्षित है और अंतरकलह से जूझ रही है. ‘सरकार में नायक नहीं, खलनायक हूं’ का खेल चल रहा है.
ज्ञापन देने पहुंचे राठौड़ ने कलेक्टर को फटकारा
जब ज्ञापन देने के लिए भाजपाइयों ने कूच किया तो पुलिस ने कलेक्ट्री पर बैरिकेट लगाकर भाजपाइयों का रास्ता रोका. तभी गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेट्स पर चढ़कर कलेक्ट्रेट में कूद गए. इस दौरान पुलिस से भी जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जमकर नाराजगी जताई और कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन देने के दौरान जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने यहां तक कहा कि सरकार के इशारों पर नौकरशाही आमजन का दमन करने के लिए उतारू हो रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ेंः राजस्थान चुनाव को लेकर सवाल पर सचिन पायलट ने साधी चुप्पी, कही ये बातें
ADVERTISEMENT