राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले सचिन पायलट, कहा- केवल एक ही गुट है

चंद्रशेखर शर्मा

ADVERTISEMENT

Sachin Pilot spoke on groupism in Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले सचिन पायलट, कहा- केवल एक ही गुट है (तस्वीर: सचिन पायलट के ट्विटर से)
Sachin Pilot spoke on groupism in Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले सचिन पायलट, कहा- केवल एक ही गुट है (तस्वीर: सचिन पायलट के ट्विटर से)
social share
google news

Sachin Pilot spoke on groupism in Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस (rajasthan congress) में गहलोत गुट (ashok gehlot group) और पायलट गुट (sachin pilot group) की चर्चाएं अक्सर आम रहती हैं. पर लंबे समय समय बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुटबाजी पर बात की है. पायलट ने राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी को नकार दिया है. पायलट का कहना है कि राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट नहीं है. यहां केवल राहुल सोनिया खड़गे गुट है और उनकी ओर से ही दिए मार्गदर्शन को मनाना होगा.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सीएम सचिन पायलट मंगलवार को कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए अजमेर पहुंचे. पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सचिन पायलट मीडिया से रूबरू हुए.

सनातन धर्म पर विवादित बयान पर बोले पायलट

सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर सचिन पायलट ने कहा- किसी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी और की संवदेना हर्ट हो. देश में सभी को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन हमारी जो भी सोच हो वो अपने आप तक ही रखनी चाहिए. गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान के सनातन धर्म पर बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया है. बीजेपी डीएमके को घेरने के साथ ही I.N.D.I.A. गठबंधन और कांग्रेस से इस बयान पर लगातार सवाल कर रही है. उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा था कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का केवल विरोध नहीं किया जा सकता है बल्कि उनको खत्म करना जरूरी है. ऐसा ही सनातन धर्म है जिसका समूल विनाश जरूरी है.

हिंदू-मुस्लिम करके सत्ता पर काबिज होती है BJP- पायलट

सचिन पायलट ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आगे कहा- पिछले 9 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता चलाने में नाकाम रही है. भाजपा राम मंदिर और हिन्दू-मुस्लिम करके सत्ता पर काबिज होती है. देश मे महंगाई आसमान छू रही है. राजस्थान भाजपा भी विपक्ष के तौर पर फेल हुई है. भाजपा एक बार कांग्रेस और एकबार भाजपा की परिपाटी को लेकर आश्वासत है, लेकिन इस बार कांग्रेस मजबूती के साथ एक बार फिर से सत्ता मे आएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पायलट ने विधानसभा में जीत का दिया मंत्रा

सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत ही पार्टी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए. इसे लेकर सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. पुराने विवाद और मनमुटाव को भूलकर सभी को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी से स्थानीय नेताओं को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने की आवश्यकता है.

यहां सुने पायलट का गुटबाजी पर बयान

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

CWC मेंबर बनने के बाद राजस्थान चुनाव में पायलट की भूमिका पर CM गहलोत ने कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT