सीएम भजनलाल शर्मा के गांव में इन युवकों को देख पुलिस के हाथ-पांव फूले! ले लिया ये बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

CM Bhajanlal Sharma: कांग्रेस सरकार में भर्ती हुए राजीव गांधी युवा मित्र प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही बेरोजगार हो गए. इसके चलते करीब 5000 बेरोजगार युवा (unemployed youths protest) जयपुर में 2 महीने से धरना दे रहे हैं. बुधवार को ये युवा जयपुर से भरतपुर के अटारी गांव पहुंच गए. इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के गांव अटारी में युवाओं को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए जिसके बाद पुलिस को कड़ा एक्शन लेना पड़ा. 

अटारी गांव पहुंचे बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता को ज्ञापन देना चाहते थे. मगर युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री के गांव अटारी को पुलिस ने छावनी बना दिया और हर जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को खदेड़ दिया और करीब 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

सरसों के खेतों में छुपते हुए CM के गांव पहुंचे युवा

बेरोजगार युवा प्रदर्शनकारी सरसों और गेहूं के खेतों के बीच से छुपते हुए भजन लाल शर्मा के गांव अटारी पहुंचे. जहां सबसे पहले गांव वालों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उनके मोबाइल छीन लिए. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उनको लखनपुर थाने ले गई.

BJP सरकार आते ही 5000 युवा मित्र हो गए बेरोजगार

राजीव गांधी युवा मित्र संगठन के अध्यक्ष संजय मीणा ने बताया कि हमारी जो भर्ती हुई थी उसमें हम सभी का काम था कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव प्रचार किया जाए. लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही हम 5000 युवा मित्रों को बेरोजगार कर दिया गया. सरकार ने सिर्फ राजीव गांधी नाम जुड़ा होने की वजह से हम सबके पेट पर लात मारने का काम किया. हम सभी बेरोजगार युवा सरकार से अपील करते हैं कि राजीव गांधी नाम को हटाकर अटल युवा मित्र या पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय मित्र बना दो लेकिन हमें बेरोजगार मत करो.

ADVERTISEMENT

नदबई के तहसीलदार कैलाश गौतम ने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें यह लोग अपनी सेवाओं को निरंतर जारी करने की मांग कर रहे हैं. ज्ञापन प्राप्त हो गया है जिसे जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवा दिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT