वसुंधरा-गहलोत में से इस नेता की तारीफ में जुटे छात्रनेता रविंद्र भाटी, कौनसी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, देखें जवाब

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Ravinder Singh Bhati Jodhpur: जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी अक्सर छात्रों के बीच रहते हैं और उनके मुद्दों को लेकर वह कई बार सुर्खियों में रहते हैं, भाटी ने राजस्थान तक ने खास बातचीत के दौरान राजस्थान में लगातार हो रहे पेपर लीक प्रकरण को गहलोत सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में राज्य सरकार इस प्रवृति को रोकने में कामयाब नहीं होती हैं तो किसी भी सूरत में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होगी. पेपर लीक प्रकरण के कारण छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है.

वसुंधरा की पैरवी करते दिखे रविंद्र

इस दौरान रविंद्र ने वसुंधरा राजे की पैरवी करते हुए कहा कि वे बड़ी लीडर हैं और उनको इग्नोर नहीं किया जा सकता, हर हाल में उनका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रकरण लीक प्रकरण में जिस तरह RPSC मेंबर कटारा का जो एपिसोड सामने आया है, उससे पूरे सिस्टम में खामी व लापरवाही के अलावा मिलीभगत उजागर हो गई है. उसे पूरा युवा वर्ग आहात है. राज्य सरकार को इसपर कड़े कदम उठाने चाहिए.

सीएम गहलोत से मिलकर जता चुके विरोध

भाटी ने बताया कि मैंने स्वयं ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपना विरोध व्यक्त किया था कि वे इस समस्या को हल करे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों को अब भरोसा उठता जा रहा है, बेचारा एक युवा गांव से निकल कर शहर में आकर एक कमरे में रहता है, महंगी कोचिंग करता है, बड़ी मुश्किल से फीस भरता है और जब उसे पता लगता हैं कि पेपर लीक हो गया है, उस पर क्या गुजरती है, उसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आमजन के लिए स्वास्थ्य सहित अन्य कई बेहतरीन योजना बनाई है. उसे आमजन को काफी राहत मिल रही है. जहां तक सचिन पायलट व मुख्यमंत्री के बीच में उठापठक का मामला है, यह चुनाव से पहले की उठापठक है. उठापठक भले अपने स्तर पर भले पर चलती रहे लेकिन देश का विकास नहीं रुकना चाहिए.

सचिन के सीएम बनने पर बोले भाटी

जहां तक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने की बात है, यह निर्णय राहुल गांधी का है. राहुल गांधी जिसको भी बनाये, यह निर्णय उनका है. उन्होंने भाजपा में चल रही गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि भाजपा में नये प्रदेष अध्यक्ष सीपी जोशी बढ़िया काम कर रहे हैं, काफी मेहनत कर रहे हैं. पार्टी को मजबूती देने में जुटे हुए हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी

ADVERTISEMENT

खुद विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले रविंद्र भाटी

भाटी ने कहा कि वे सब भविष्य के गर्भ में हैं. जनता जर्नाध ही उनकी नेता हैं. जैसा जनता चाहेगी, वे वही से चुनाव लड़ेंगे और किस पार्टी से लड़ेंगे, यह भी अभी कोई तय नही हैं. फिलहाल वे भी निर्दलीय के रुप में जनता के बीच में हैं. जनता के समस्याओं को उठाते हैं और उन्हे हल करने की पूरी कोषिश करते हैं.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election 2023: चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT