बालकनाथ ने राहुल गांधी पर यात्रा के बहाने चंदा मांगकर ये सब करने का लगाया गंभीर आरोप
Baba Balaknath lashed out at Rahul Gandhi: महंत बालक नाथ योगी ने उज्जैन में बुधवार को राहुल गांधी की बुद्धिमता पर करारा वार करते हुए कहा कि उनके मुंह से कुछ भी गलत निकल जाया करता है.
ADVERTISEMENT
Baba Balaknath lashed out at Rahul Gandhi: राजस्थान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और अलवर जिले की तिजारा सीट से विधायक बाबा बालकनाथ (baba balaknath) ने राहुल गांधी और उनकी यात्रा पर हमला बोला है. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे बालकनाथ ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) यात्रा के बहाने चंदा मांग रहे हैं. साथ ही उन्होंने उस चंदे के पैसे का ऐसा इस्तेमाल बताया कि सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.
महंत बालक नाथ योगी ने उज्जैन में बुधवार को राहुल गांधी की बुद्धिमता पर करारा वार करते हुए कहा कि उनके मुंह से कुछ भी गलत निकल जाया करता है. इतने बड़े व्यक्ति होकर वह ऐसी हरकतें करते हैं कि जब राज्यसभा के उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ लोग गलत टिप्पणियां करते हैं. उनका मजाक उड़ाया जाता है तो राहुल गांधी उनका वीडियो बनाते हैं. उनकी हरकत से उनकी बुद्धिमत्ता को आसानी से समझा जा सकता है.
उन्हें तो सैर-सपाटा करना है- बालकनाथ
बालक नाथ ने कहा कि उनको तो सैर सपाटा करना है. वे यात्रा के बहाने लोगों से चंदा मांगते हैं और अपने कुत्तों को बिस्किट खिलाते हैं.ध्यान देने वाली बात है कि बाबा बालकनाथ ने उज्जैन आकर बाबा महाकाल का दर्शन किया और भर्तृहरि गुफा में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
बालकनाथ ने आगे कहा- ‘अलवर क्षेत्र में भगवान भर्तृहरि जी महाराज ने तप साधना की थी और और यहां पर भर्तृहरि गुफा में भी तप साधना की थी. इन दोनों स्थानों का बहुत ही अटूट रिश्ता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कंटेंट: संदीप कुलश्रेष्ठ
यह भी पढ़ें:
बाबा बालकनाथ वाली तिजारा की सीट पर 86 फीसदी से भी ज्यादा मतदान, क्या हैं इसके मायने?
ADVERTISEMENT