Tonk: Modi के मन की बात में छा गए Jaunapuria, पीएम ने कर दी तारीफ!
Tonk: Jaunapuria got engrossed in Modi’s Mann Ki Baat, PM praised!
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया की जमकर की तारीफ में कशीदे गढ़ डाले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का टवीट रिटवीट कर लिखा की सराहनीय प्रयास!”टोंक में सासंद की रसोई की ये पहल गरीबों और जरुरतमंदो का बहुत राहत देने वाली है। लेकिन अब चलिए आपको ये भी बता दे की प्रधानमंत्री जी ने ये तारीफ क्यों की है और सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्री राम से ही कर डाली। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम में मंच पर सांसद जौनापुरिया आते है और अपने मन की बात कह जाते हैं .जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम के समान बताते हैं। जौनपुरिया जी यहीं पर नहीं रुकते हैं । वे कहते हैं की सांसद रसोई पर पीएम मोदी का रिट्वीट उनके लिये शबरी के झूठे बेरों को प्रभुराम द्वारा चख लिये जाने के समान है.जिसके बाद सांसद जौनपुरिया में नया जोश देखने को मिला.सांसद जौनापुरिया ने मन की बात सुनने आये लोगों से सांसद रसोई में भविष्य में किये जाने वाले सुधारों को लेकर भी सुझाव आमंत्रित किये. ग़ौरतलब है कि यह पहला अवसर था जब पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण को दिखाये जाने के लिये इस तरह का अयोजन रख गया था.इस आयोजन में हरियाणा राज्य की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन दहिया के अलावा भाजपा पदाधिकारी व समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी के इस एपीसोड को देखने व सुनने के लिये बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन भी पहुंचे थे.
Tonk: Jaunapuria got engrossed in Modi’s Mann Ki Baat, PM praised!
ADVERTISEMENT