गोविंद सिंह डोटासरा के इस बयान के बाद 6 लोगों ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan में राहुल गांधी (rahul gandhi nyay yatra in rajasthan) की न्याय यात्रा ने गुरुवार को एंट्री ली. एंट्री बांसवाड़ा (Banswara news) जिले में हुई. इधर कांग्रेस पार्टी से जिला प्रमुख समेत 6 लोगों ने इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि न्याय यात्रा से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasra) के बयान के बाद आदिवासियों में नाराजगी है. इधर राहुल गांधी की न्याय यात्रा की एंट्री होते ही 6 लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 

इस्तीफा देने वालों में जिला प्रमुख रेशम मालविया समेत ललित कुमार पाटिदार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागीदौरा, हीरालाल पटेल, अध्यक्ष मंडल कलिंजरा, चंदन सिंह पटेल, अध्यक्ष मंडल बड़ोदिया, अक्षय राज पाटिदार, जिला कांग्रेस कमेटी महासचि, नरेंद्र आचार्य, अध्यक्ष मंडल छींच ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

डोटासरा ने ऐसा क्या कहा जिससे भड़के आदिवासी?

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेंद्रजीत सिंह मालविया के पार्टी छोड़ने संबंधी सवालों पर डोटासरा ने कहा कि मालवीया ने गद्दारी की है. वो आदिवासी था. कांग्रेस ने उनको आगे बढ़ाया. उनकी हैसियत को इतना बढ़ाया कि मंत्री, अच्छे डिपार्टमेंट, सीडब्ल्यूसी, कांग्रेस के कार्यकर्ता और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से वे बड़े बने हैं. जो कद उनको मिला है और जिस कद के बल पर वे बीजेपी में गए हैं वो सारा का सारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खून पसीने से सींचा गया है.  

वे मां के पेट से बड़े आदमी नहीं बने थे- डोटासरा

डोटासरा ने आगे कहा- पार्टी ने सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इतना बड़ा बनाया. उन्हें धोखा दिया. कार्यकर्ता इस धोखे का बदला लेगें और इस लोकसभा चुनाव में पटखनी देंगे. वे कांग्रेस के लीडर थे. वे कांग्रेस का काम करते थे. कांग्रेस को मां कहते थे. वे मां के पेट में जन्म के साथ बड़े आदमी नहीं बने. वे किस लोभ, लालच, किस भय से गए हैं वे जानें. 

यह भी पढ़ें: 

लोकसभा चुनाव 2024 में सचिन पायलट लड़ने जा रहे चुनाव? इशारों-इशारों में बता दिया
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT