Udaipur: सलूंबर से BJP विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, तीसरी बार बने थे MLA, देर रात हॉस्पिटल में कराया था भर्ती 

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

BJP MLA Amritlal Meena passed away
BJP MLA Amritlal Meena passed away
social share
google news

Udaipur: उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का बुधवार रात उदयपुर में निधन हो गया है. अमृतलाल मीणा भाजपा से तीसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इनकी पहचान बड़े आदिवासी नेता के तौर पर थी. 

सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात उदयपुर में निधन हो गया. हार्ट में परेशानी आने के बाद विधायक मीणा को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मीणा के निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे हैं. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी. वे लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्टीट कर लिखा, "अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें."

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT