वासुदेव देवानानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर, जानिए इनके राजनीतिक सफर के बारे में

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan speaker vasudev devnani:राजस्थान में आखिरकार मुख्यमंत्री पद का ऐलान हो गया है. सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) को सीएम बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. साथ ही सीएम पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड भी खेला है. प्रेम चंद्र बैरवा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं, वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है. वासुदेव देवनानी (vasudev devnani) अजमेर नॉर्थ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वह साल 2003 से लगातार अजमेर नॉर्थ विधानसभा सीट जीतते आ रहे हैं.

खास बात यह है कि देवनानी वसुंधरा राजे की सरकार में शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं. उन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. उनका आरएसएस से काफी पुराना संबंध हैं.

RSS के खास और फिर 5वीं बार विधायक बने देवनानी

वासुदेव देवनानी बहुत ही कम उम्र में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ में शामिल हो गए. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हो गए. इसके कुछ वक्त बाद ही वासुदेव देवनानी बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. वह अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से लगातार 5 बार जीत हासिल कर चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में उन्होंने नौ साल तक राजस्थान के राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

वह पहली बार साल 2003 में अजमेर उत्तर की सीट से विधायक चुन कर आए थे. इसके बाद 2008 ओर 2013 में फिर चुने गए. वह 2003 से 08 में वसुंधरा राजे सरकार में तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री थे. इसके बाद 2013-18 तक वसुंधरा सरकार में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे.

यह भी पढ़ेंः पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, जाने कौन हैं ये?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT