Rajasthan: पटवारी पर नहीं वसुंधरा के करप्शन पर मांगे थे वोट, पायलट ने फिर से आलाकमान से कर दी ये डिमांड
Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. रविवार को जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर पहुंचे सचिन पायलट ने फिर से वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बात कही है. सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इस मामले […]
ADVERTISEMENT
Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. रविवार को जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर पहुंचे सचिन पायलट ने फिर से वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बात कही है. सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इस मामले में देरी नहीं होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि हमने पटवारी पर छापे मारने के लिए वोट नहीं मांगे थे. उन्होंने अपने अनशन की बात करते हुए कहा कि 2 हफ्ते हो गए हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.
पेपर लीक पर पायलट ने सीएम गहलोत को घेरा
इस दौरान पायलट ने गहलोत को पेपर लीक मामले पर भी घेरा. सचिन ने कहा कि बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं. ऐसे में सिर्फ एसटीएफ गठित कर देना या कानून पास कर देना पर्याप्त नहीं है. छोटे-मोटे अधिकारियों तक यह जांच पहुंची है, इसकी सघन जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.
माकन साहब और खड़गे की बेइज्जती हुई
25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई करने के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि इसका जवाब प्रभारी और AICC के मेंबर दे सकते हैं. इस दौरान पायलट ने कहा कि ये सच है जो 25 सितंबर को घटना हुई वह सोनिया गांधी के आदेशों की अवमानना थी. लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. हम पार्टी के खिलाफ नहीं गए, हमने कोई इस्तीफा कभी नहीं दिया, हमने सिर्फ अपनी बातें रखी थी. लेकिन 25 सितंबर की घटना यह पार्टी के खिलाफ थी. इस पर 5-6 महीनों क्या हुआ, यह हम और आप देख रहे हैं. इस दौरान माकन साहब और खड़गे जी की बेइज्जती भी हुई. लेकिन उस घटनाक्रम के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया थम सी गई है. लोग इस पर सवाल उठाएंगे, लेकिन इसका जवाब मेरे पास नहीं है. इसका जवाब AICC के पास है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी पर जाने के सवाल पर बोले पायलट
बीजेपी में जाने के बात पर कहा कि मैं कोई नेता क्या कहता है मैं इस पर नहीं जाना चाहूंगा. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हम पार्टी के हित में जो है वह काम कर रहे हैं,
वेणुगोपाल-कमलनाथ से मुलाकात पर बोले पायलट
अनशन के बाद दिल्ली दौरे पर गए पायलट ने कहा कि मेरी उस दौरान वेणुगोपाल जी और कमलनाथ जी से बात हुई थी. और मैंने अपना पक्ष रखा था. मैंने जो घटनाक्रम हुआ उसका बैकग्राउंड और उसकी सच्चाई बताई. भविष्य में हम क्या चाहते हैं और भविष्य हमारी पार्टी को किन चीजों के लेकर चलने से जीत मिल सकती है उनके बारे में अवगत करवाया.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक चुनाव पर भी बोले पायलट
पायलट ने कहा कि हमारा एक मुद्दा है जो हमने कहा वह करके दिखाएं. हमारे जो विरोधी है, भाजपा के विरोधी कई यह सांठगांठ की बात ना फैला दे. इस विचार को दूर करने के लिए कार्रवाई की बात कही. पायलट ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव है वहां पर पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहां मौजूद भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है.
ADVERTISEMENT
पार्टी के हित में है भ्रष्टाचार की मांग करना
पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों उठाना और कार्रवाई करना यह पार्टी के हित का काम है. पायलट ने कहा कि मैंने अध्यक्ष रहते हुए और माननीय गहलोत ने महासचिव रहते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे. हमने उस दौरान सीबीआई जांच की मांग की थी. हम उस दौरान राष्ट्रपति और राज्यपाल के पास ज्ञापन लेकर गए थे. इसी मांग को लेकर मैंने जांच की मांग की थी. आज 2 हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं है, मैं पुन: बड़ी विन्रमता से विनती कर रहा हूं जो हमने वादे किए थे वसुंधरा जी के करप्शन को एक्सपोज करेंगे. पायलट ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद कई कार्रवाई नहीं हुई.
हमने पटवारी को पकड़ने के लिए वोट नहीं मांगे
पायलट ने कहा जो कार्रवाई हुई उसका स्वागत करता हूं. एसीबी बड़ी सक्रिय है, कई छापे डाले हैं अधिकारी, आईएएस, आरएएस समेत कई प्रकार के लोगों को पकड़ा है. ये स्वागत योग्य कार्रवाई है. लेकिन जब हम सत्ता में आए थे और 5 साल विपक्ष में रहे थे तब हमने कभी नहीं कहा था कि हम कार्रवाई कर के पटवारियों को पकड़ेंगे या अधिकारियों को पकड़ेंगे और हमें वोट दीजिए. हमने कहा था कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान जो करप्शन हुआ था उस पर कार्रवाई करेंगे. इस बात को सुनकर जनता ने हमें वोट दिया था. तो वह करना बहुत जरूरी है. अब बहुत कम समय बचा है. अब इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ADVERTISEMENT