वसुंधरा राजे से जब पूछा भविष्य का सवाल, तो बोलीं- स्टेप बाय स्टेप सब होगा, जल्दी क्या है?
Rajasthan Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनावी मोड में हैं. झालावाड़ के दौरे के दौरान वह अपने विरोधियों को नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संदेश देने से नहीं चूक रही. जब उनसे आगामी चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि सब कुछ होगा, वो भी स्टेप बाय स्टेप. […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनावी मोड में हैं. झालावाड़ के दौरे के दौरान वह अपने विरोधियों को नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संदेश देने से नहीं चूक रही. जब उनसे आगामी चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि सब कुछ होगा, वो भी स्टेप बाय स्टेप. झालावाड़ में स्थानीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा. राजे ने कहा कि जो काम है वो जनहित के काम है. जिले के दौरे के दौरान अधिकारियों से बात की है और जो भी समस्याएं आई, वो मौके पर ही ठीक करने की कोशिश की.
जब चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति पर बात की तो उन्होंने कहा कि स्टेप बाय स्टेप चलेंगे अभी जल्दी क्या है. वहीं, बीतें दिनों कलेक्टर पर भड़कने के मामले को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि हम कह रहे थे कि इतनी अच्छी बिल्डिंग है तो उसकी देखरेख की जाए. इसे सुझाव के तौर पर देखा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दोरे के दौरान रविवार को कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंचीं. यहां पूर्व सीएम राजे का जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित समेत भाजपा विधायकों ने स्वागत किया. हल्की बारिश के चलते उन्हें हवाई पट्टी के लाउंज में ले जाया गया. उसकी हालत देख राजे भड़क उठीं.
ADVERTISEMENT
जमी धूल और टूटे शीशे देखकर हुई थी गुस्सा
लाउंज मे धूल जमी हुई थी और उसके शीशे टूटे हुए थे. वीआईपी रूम भी गंदा था. उसका गेट टूटा हुआ था. यात्रियों के लिए बनी सुविधाएं भी खराब थीं. उनके दरवाजे टूटे हुए थे. पेंट्री मे भी धूल जमी हुई थी. एसी खराब थे और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. अव्यवस्थाओं को लेकर राजे ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से सवाल किए-ये क्या हाल बना रखा है? कुछ करते क्यों नहीं हो?
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के चुनावी अभियान की कमान संभालेंगे मोदी, सियासी साल में राजस्थान को देंगे नई ट्रेन की सौगात!
ADVERTISEMENT