बीजेपी के ये नेता आखिर क्यों कर रहे हैं राजस्थान में कांग्रेस के जीतने की बात?
BJP leaders’ tongue slipped: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को राजस्थान में बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार लाइए. इससे पहले बीजेपी नेता अर्जुनराम मेघवाल और राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) भी कांग्रेस की सरकार लाने की बात कर चुके हैं. आज हम बात करेंगे […]
ADVERTISEMENT
BJP leaders’ tongue slipped: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को राजस्थान में बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार लाइए. इससे पहले बीजेपी नेता अर्जुनराम मेघवाल और राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) भी कांग्रेस की सरकार लाने की बात कर चुके हैं. आज हम बात करेंगे कि आखिर बीजेपी के ये नेता कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने की बात क्यों कर रहे हैं.
दरअसल, बीजेपी के ये नेता कांग्रेस की सरकार लाने की बात नहीं कर रहे हैं. सच्चाई ये है कि भाषण के दौरान इनकी जुबान फिसल गई और इन्होंने बीजेपी की जगह गलती से कांग्रेस बोल दिया. इसलिए यह भाषण के दौरान महज जुबान फिसलने का मामला है लेकिन विरोधी अब उनके इन बयानों पर जमकर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के लगातार ऐसे बयान जनता को भी हैरान कर रहे हैं.
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में फिसली हिमंत बिस्वा की जुबान
गुरुवार को जोधपुर में बीजेपी परिवर्तन यात्रा की जनसभा को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा- “राजस्थान में कांग्रेस को लाइए. यह मोदीजी का चुनाव है. हमें मोदीजी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. हालांकि वह कहना चाहते थे कि राजस्थान में बीजेपी को लाइए.”
चुनाव में जनता Vs बीजेपी रहेगा: राजेंद्र राठौड़
दरअसल, 16 सितंबर को सीकर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेंद्र राठौड़ से पूछा गया था कि क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है. इस पर उन्होंने कहा था, “चुनाव में जनता वर्सेज बीजेपी रहने वाला है. डोटासरा जी मेरे मित्र हैं. कई बार मुझे चुनौती देते हैं. वो बड़े नेता हैं और मैं छोटा नेता हूं. मैं 7 बार जीता हूं और वो 3 बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं. उनको अगर घमंड है तो आकर सीधा मुकाबला कर लें.”
ADVERTISEMENT
आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया।
राजस्थान का चुनाव जनता Vs भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी। https://t.co/Y2LeaNXgrh pic.twitter.com/4SoZwzbpvD
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 16, 2023
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था- ‘राजस्थान में कांग्रेस आ रही है’
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों से कहा था, “यह काफी सफल यात्रा है. जनता का स्पष्ट रुझान है. परिवर्तन है और कांग्रेस की सरकार आ रही है.” हालांकि उन्होंने बाद में इसे सुधारते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार आ रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT