Loksabha election 2024 से पहले MLA रविंद्र सिंह भाटी देंगे बड़ा 'सरप्राइज'? ये तस्वीर चर्चा में
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भाजपा के पास जो फीडबैक गया है, उसमें यह बताया गया है कि दोनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

MLA Ravindra Singh Bhati joining BJP? लोकसभा चुनाव से पहले युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी और डॉ. प्रियंका चौधरी चौंका सकते हैं. चूंकि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी करने की कोशिश में जुटी है. राजस्थान में महेंद्र सिंह मालविया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब इस बात को लेकर भी चर्चा है कि जो निर्दलीय बीजेपी से बागी होकर एमएलए बने हैं, उनको सरकार में शामिल किया जा सकता है. इस बीच युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी और डॉ. प्रियंका चौधरी की अलग-अलग तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal sharma) एकदिवसीय दौरे पर बड़मेर में थे. तो पूरे दौरे में उनके साथ बीजेपी के बागी होकर शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीते विधायक रविंद्रसिंह भाटी और बाड़मेर विधानसभा से डॉ. प्रियंका चौधरी दोनों साथ-साथ नजर आए. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाड़मेर यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीजेपी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ पहुंचे निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और डॉ. प्रियंका चौधरी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
दोनों निर्दलियों ने पहले उत्तरलाई एयरबेस पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी संजय स्टेडियम में सीएम को रिसीव करने पहुंचे तो इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर होने लगी कि दोनों निर्दलीय अब बीजेपी के करीब आ रहे हैं.
निर्दलीय भाटी की बढ़ रही BJP से नजदीकियां?
सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंचों के साथ सीधा संवाद किया. इस संवाद कार्यक्रम में भी दोनों निर्दलीय विधायक मौजूद रहे. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों निर्दलीयों को पता है कि राजस्थान में 5 साल तक बीजेपी का ही राज चलने वाला है. अगर अपने-अपने इलाकों में काम करवाना है तो यह बिना सरकार के संभव नहीं हो पाएगा. लिहाजा, दोनों निर्दलीय अब बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
पार्टी में नहीं आए तो पहुंचा सकते हैं BJP को नुकसान
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भाजपा के पास जो फीडबैक गया है, उसमें यह बताया गया है कि दोनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अब बीजेपी इन दोनों निर्दलीय विधायकों को सॉफ्ट कॉर्नर में रखे हुए है. दोनों निर्दलीय बीजेपी को समर्थन भी देना चाहते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी के नेता इन दोनों निर्दलीय विधायकों को सरकार में शामिल करवाने के मूड में नहीं है. हालांकि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. बीजेपी जैसलमेर-बाड़मेर सीट जीतने के लिए रविंद्र सिंह भाटी की घर वापसी करा सकती है.