रविंद्र सिंह भाटी पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बोले- 'मैं तो उन्हें जानता भी नहीं, जिंदगी में कभी...'

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है.

social share
google news

मारवाड़ की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati), कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के मौजूदा सांसद कैलाश चौधरी के बीच मुकाबला था. अंदरखाने चर्चाएं इस बात को लेकर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव में रविंद्र भाटी की मदद की. कांग्रेस नेता हरीश चौधरी समेत कई नेताओं ने इशारों-इशारों में गहलोत पर सवाल भी खड़े कर दिए. अब गहलोत ने खुद इस मामले पर अपनी बात रखी है.

इंडिया टुडे ग्रुप के सहयोगी चैनल 'लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में गहलोत ने कहा है कि "मैं 3 बार बाड़मेर गया हूं. बाड़मेर ही एक ऐसी लोकसभा है. मैं 3 बार बाड़मेर, जैसलमेर और सिवाना में गया हूं और कैंपेन किया है. वहां उम्मेदाराम बेनीवाल प्रत्याशी हैं, उनके लिए मैं 3 बार गया हूं. आप समझ सकते हैं कि जहां मुझे कैंपेन के लिए 3 बार बुलाया जा रहा है, उसको लेकर भी ऐसी अफवाहें चल सकती हैं."

 

 

'भाटी को मैं जानता तक नहीं'

रविंद्र सिंह भाटी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मुझ पर आरोप लग रहे हैं, वो कौन उम्मीदवार हैं? मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं. जो तीसरे उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जिंदगी में उनसे कभी मिला भी नहीं हूं. पिछले 10 साल के दौरान कोई मुलाकात हुई होगी तो अलग बात है. 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT