भजनलाल सरकार रविंद्र भाटी पर नकेल कसने की तैयारी में? FIR पर उठ रहे सवाल!

Nitesh Tiwari

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर हरीश चौधरी का एक वीडियो शेयर कर लोग पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये राजकार्य में बाधा नहीं है?

social share
google news

राजस्थान (Rajasthan news) में 25 लोकसभा सीटों (lok sabha election 2024) पर मतदान (voting in lok sabha election 2024) खत्म होने के बाद भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर उबाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रविंद्र भाटी ने पुलिस के रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा था. रविंद्र भाटी ने कहा कि हरीश चौधरी न तो उम्मीदवार हैं और न ही पोलिंग एजेंट थे फिर भी थुंबली गांव क्यों गए. उन्हें क्यों नहीं पुलिस ने रोका जबकि भाई को जैसलमेर से बाहर चले जाने और नहीं जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई.

इधर बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर धरना देने पर रविंद्र भाटी (ravindra singh bhati) समेत 32 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान के वीडियो वायरल होने लगे जिसमें एक युवक खुद के साथ मारपीट करने की बात कह रहा है और पुलिस कुछ और कह रही है. इन सबके बीच हरीश चौधरी युवक का पक्ष लेते हुए पुलिस की बातों को खारिज करते दिख रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये राजकार्य में बाधा नहीं है?

अब राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार ने निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सरकार ने भाटी पर आरोप लगाया है कि भाटी ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों के साथ प्रदर्शन किया, हाइवे को जाम कर दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाई. इसलिए ही भाटी और उनके समर्थकों पर पचपदरा के थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अब चर्चा ये है कि लोकसभा चुनाव से पहले जिस रविंद्र सिंह भाटी को मनाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने पूरी जोर आजमाइश की थी, वही लोग अब भाटी के पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं. शायद बीजेपी को ऐसा लगता है कि भाटी ने उनका एक बड़ा वोट बैंक अपने पाले में कर लिया है. इसलिए  भाटी पर मुकदमे दर्ज हुए, उनके लोगों को परेशान किया गया, उनके काफिले की गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. भाटी का कहना कि वो किसी को बेवजह छेड़ते नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ देता है तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं.  

इधर भाटी के लिए राजपूतों ने भी ठोंकी ताल 

रविन्द्र सिंह भाटी के लिए अब राजपूत समाज ने भी ताल ठोंक दी है. जोधपुर में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और भाटी के समर्थन में कलेक्ट्रेट का धावा बोल दिया. रविन्द्र सिंह भाटी के लोगों पर दर्ज एफआईआर वापिस लेने की मांग की, साथ ही ये चेतावनी भी दे दी कि अगर भाटी की ओर किसी ने आंख भी उठाई, तो उसका अंजाम ऐसा होगा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी पढ़ें:  

Barmer: रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सुरक्षा देने की मांग, राजपूत समाज बोला- 'गोगामेडी जैसा ना हो'
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT