Rajasthan Politics: गोविंद सिंह डोटासरा बोले- "किरोड़ी लाल जी को हेलीकॉप्टर नहीं दिया, इसलिए वापस नाराज हो गए"
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में उनका दौरा हुआ. लेकिन सवाई माधोपुर, गंगापुर और करौली जैसे 3 बड़े जिलों का एक साथ दौरा करना आसान भी नहीं था. ऐसे में उन्होंने सरकार से हेलीकॉप्टर भी मांगा, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा.
ADVERTISEMENT
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में उनका दौरा हुआ. लेकिन सवाई माधोपुर, गंगापुर और करौली जैसे 3 बड़े जिलों का एक साथ दौरा करना आसान भी नहीं था. ऐसे में उन्होंने सरकार से हेलीकॉप्टर भी मांगा, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा.
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में उनका दौरा हुआ. लेकिन सवाई माधोपुर, गंगापुर और करौली जैसे 3 बड़े जिलों का एक साथ दौरा करना आसान भी नहीं था. ऐसे में उन्होंने सरकार से हेलीकॉप्टर भी मांगा, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई. हालांकि उस वक्त इसके पीछे वजह तो सामने नहीं आई. लेकिन थोड़ी देर बाद जब सीएम भजनलाल उसी हेलीकॉप्टर से सवाईमाधोपुर और गंगापुर में हवाई दौरा करते नजर आए तो ये डॉ. मीणा हेलीकॉप्टर नहीं दिए जाने की वजह भी साफ हो गई. अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा.
उन्होंने कहा कि सुन रहे है हेलीकॉप्टर नहीं दिया, इसलिए वो वापस हो गए. मैं तो आग्रह करूंगा कि उनको helicopter दे दो, क्योंकि हेलीकॉप्टर नहीं देने से जो वीडियो उनका एक देखने में आया था. जिसमें वो और उनका PSO आपदा में आ गया था और ऐसी स्थितियां नहीं बनाए. मैंने पहले ही विधानसभा में भी कहा था कि लोगो ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये circus बन गया.
पीसीसी चीफ बोले कि जो आजादी हमें कांग्रेस पार्टी के के नेतृत्व में मिली है. इस देश की जनता ने इस की को और हजारों लाखों माताओं-बहनों और युवाओं के साथ बुजुर्गों ने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी. तब आजादी हमें नसीब हुई है. मैं ये कहना चाहूंगा कि आज के जो हालात है वो वापिस इस प्रकार के बन रहे हैं. एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता को वापस इस को कायम रखने का काम करना होगा. देश के भीतर जिस प्रकार से बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को कमजोर करने का काम ये सरकार कर रही है. सरकार की जो स्वायत्त संस्थाएं हैं, इनका विश्वास धीरे-धीरे कम हो रहा है.
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT