Video: "राजनीति में तो भूचाल आते रहना चाहिए..." लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर रविंद्र सिंह भाटी ने कही ये बात
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी 11 मार्च से देव दर्शन यात्रा पर हैं. बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले इस यात्रा के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की.
ADVERTISEMENT
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी 11 मार्च से देव दर्शन यात्रा पर हैं. बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले इस यात्रा के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की.
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी (ravindra singh bhati) 11 मार्च से देव दर्शन यात्रा पर हैं. बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) से ऐन पहले इस यात्रा के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. हालांकि खुद भाटी चुनाव लड़ने को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि देव दर्शन यात्रा का मकसद लोगों से मुलाकात करना है.
वहीं, उनकी यात्रा से मची हलचल पर कहा कि राजनीति में तो भूचाल आते रहना चाहिए, राजनीति ठंडी नहीं रहनी चाहिए. साथ ही चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं मेरा काम कर रहा हूं. परिवार के बड़े-बुजुर्ग से राय मशविरा लिया जाएगा और 36 कौम से बात की जाएगी.
इसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री का लाड़ हमेशा रहा है. साथ ही कैलाश चौधरी की बीजेपी से उम्मीदवारी और उनके सामने खुद की दावेदारी के सवाल पर कहा कि यह तो जनता तय करेगी. मैं तो साधारण परिवास से हूं, जनता ने विधायक बनाया.
लोकसभा चुनाव लड़ने को दिया था ये इशारा!
इससे पहले उन्होंने कहा था कि पहले मैं सिर्फ दुधोड़ा परिवार का सदस्य था. लेकिन, मेरी जनता मेरा परिवार है. जो जनता का आदेश होगा, वही करूंगा. जब भाटी से पूछा गया कि बीजेपी से आपकी बातचीत चल रही है तो उन्होंने कहा कि मेरी बातचीत सभी से चल रही है. इस बार आपकी क्या मंशा है ? इस सवाल पर भाटी ने कहा कि 'इस बार जो कुछ भी होगा, अच्छा होगा, ऐतिहासिक होगा और बहुत कुछ नई चीजें आयेगी.' भाटी ने कहा कि 'भचीड़ बोला देंगे.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT