कांग्रेस में एंट्री के बाद राहुल कस्वां ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन! राजेंद्र राठौड़ को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Rahul Kaswan: राहुल कस्वां ने कांग्रेस जॉइन करके चूरू सीट पर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
Rahul Kaswan: राहुल कस्वां ने कांग्रेस जॉइन करके चूरू सीट पर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
Rahul Kaswan: बीजेपी से चूरू लोकसभा सीट (Churu Loksabha Seat) पर टिकट नहीं मिलने के बाद राहुल कस्वां नए तेवर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोमवार को बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन कर ली. अगर उनको कांग्रेस से टिकट मिलता है तो अब उनका मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया से होगा. अब राहुल कस्वां के कांग्रेस पार्टी से उतरने की संभावनाओं को देखते हुए बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.
बीजेपी छोड़ने के सवाल पर राहुल कस्वां ने कहा, "टिकट कटने के बाद मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा था कि मेरा गुनाह क्या है? मैं ईमानदारी से काम कर रहा था. मैंने कभी किसी जाति और धर्म को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया."
जयचंद होने के आरोपों पर क्या बोले कस्वां?
चूरू की तारानगर सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद इस हार का जिम्मेदार राहुल कस्वां को बताया जा रहा है. जयचंद होने के आरोपों पर राहुल कस्वां ने कहा, "राजेंद्र राठौड़ ने चूरू ही नहीं, पूरे राजस्थान के टिकट बांटने का ठेका लिया हुआ था. सीट उन्होंने अपनी भी बदली. चूरू जिले के जिलाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम उन्होंने ही बनाई. उन्होंने मुझे तो कभी बुलाया भी नहीं. जब वह चुनाव खुद लड़ रहे हैं, सीट खुद बदल रहे हैं तो इल्जाम किसी और पर क्यों लगा रहे हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT