राजस्थान में कांग्रेस को मिलेगी बंपर सीटें! पार्टी की सर्वे रिपोर्ट को देखकर बीजेपी की बढ़ गई टेंशन?

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस में सीटों के आंकलन का दौर जारी है.

social share
google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस में सीटों के आंकलन का दौर जारी है. बीजेपी का मिशन-25 आसान नहीं दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान से जो सर्वे भेजा उसे पढ़कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी काफी खुश हैं. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस ने सर्वे में बताया है कि 13 सीटें हम जीत रहे हैं. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि इसी राजस्थान की वजह से देशभर में माहौल बना हुआ है.

इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 1-2 दिन सीटें कम हो सकती है. जिसके बाद बीजेपी के नेता भी इसे मान रहे हैं. दरअसल, इस बात का अंदाजा बीजेपी को हो गया था. जिसके चलते चुनावी रैली के दौरान बांसवाड़ा और टोंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माहौल बदलने की कोशिश की. बीजेपी के सर्वे में बाड़मेर, झुंझुंनू और दौसा को कांग्रेस के खाते में दे रही हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT